Rajasthan : बहन की शादी में गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने भी FIR दर्ज करने की जगह सेल्फी लेकर भेजा घर
Advertisement

Rajasthan : बहन की शादी में गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने भी FIR दर्ज करने की जगह सेल्फी लेकर भेजा घर

Gori Nagauri : बिग बॉस फेम डांसर गोरी नागोरी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रिश्तेदारों द्वारा हुई मारपीट मामले में गेगल थाना पुलिस पर सुनवाई और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते दिखाई दे रही है.

Rajasthan : बहन की शादी में गोरी नागोरी के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने भी FIR दर्ज करने की जगह सेल्फी लेकर भेजा घर

Gori Nagauri : बिग बॉस फेम डांसर गोरी नागोरी ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह रिश्तेदारों द्वारा हुई मारपीट मामले में गेगल थाना पुलिस पर सुनवाई और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते दिखाई दे रही है. डांसर गोरी नागोरी ने अपने वीडियो में बताया कि वह 22 मई को गेगल थाना क्षेत्र स्थित हेलमैक्स रिसोर्ट में अपनी बहन की शादी में शिरकत करने पहुंची थी, जहां विदाई के समय डीजे बंद कराने पहुंची और इसी बीच बहन के ससुराल पक्ष द्वारा बदसलूकी करते हुए हाथा-पाई शुरू कर दी.

इसी दौरान गोरी नागोरी के बाउंसर ने भी बीच-बचाव किया. यह उन्हें नागवार गुजरा और बहन के ससुराल पक्ष द्वारा कुर्सी व अन्य माध्यम से बाउंसर के साथ ही परिजनों की जमकर पिटाई कर दी गई और गोरी नागोरी के साथ भी हाथापाई की गई. इस संबंध में जब गोरी नागोरी गिलगल थाने पहुंची तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. गोरी नागोरी ने आरोप लगाया कि वह अपनी शिकायत लेकर पहुंची लेकिन एएसआई रुपाराम और अन्य पुलिस जवानों ने उनके साथ मजाक शुरू कर दिया और सेल्फी खींच आने की बात कही, जबकि इस गंभीर अवस्था में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई.

जिसके कारण वह काफी परेशान हुई और बिना शिकायत के ही बैरंग अपने घर लौट गई. पीड़ित गोरी नागोरी ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है और सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जारी करते हुए अपनी आपबीती भी सुनाई है और बताएं कि किस तरह से अजमेर के गेगल थाना पुलिस द्वारा उनके साथ मजाक करते हुए सुनवाई नहीं की गई फिलहाल इस संबंध में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है जिसे लेकर नाराजगी व्यक्त की गई है.

यह भी पढे़ं

-न घोड़ी-न बैंडबाजा, बाराती भी घर से खाकर आए खाना, राजस्थान में छा गई कोटा की अनोखी शादी

जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक

Trending news