Tonk के निवाई में बैंक हड़ताल का दिखा असर, निजीकरण का किया गया विरोध
Advertisement

Tonk के निवाई में बैंक हड़ताल का दिखा असर, निजीकरण का किया गया विरोध

एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी गौरव गौतम ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 2 दिन की हड़ताल रखी गई है, जिसमें सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया है.

बैंक हड़ताल का दिखा असर

Tonk: सरकारी बैंकों (public sector banks) के निजीकरण विधियेक को वापस लिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जिलेभर की राष्ट्रीयकृत सरकारी बैंकों में 2 दिन का कामकाज बंद रख कर्मचारी हड़ताल (Strike) पर है. 

यह भी पढ़ें- छात्राओं के बीच वितरित की गई स्कूटी, आलोक बेनीवाल ने की कार्यक्रम में शिरकत

एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन (SBI Staff Association) के पदाधिकारी गौरव गौतम ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 2 दिन की हड़ताल रखी गई है, जिसमें सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध किया गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारी इस विधेयक का विरोध करते हैं. जमा करता की पूंजी सरकारी बैंकों में सुरक्षित है. सरकारी बैंक देश की रीड़ की हड्डी होती है इसलिए इस विधेयक को लागू नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- विवाहिता ने लिखे 2 सुसाइड नोट, हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ?

एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन के धनराज शर्मा, रामजी लाल मीना, रमेश मीना, मालीराम जाट, तरुण कावरिया, हिमांशु शर्मा आदि कर्मचारी शामिल थे.
Report- Purushottam Joshi

Trending news