ब्यावर: गोविंद पंडित बने चौथी बार नगर परिषद सभापति, सीएम गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे
Advertisement

ब्यावर: गोविंद पंडित बने चौथी बार नगर परिषद सभापति, सीएम गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे

Beawar News: अजमेर जिले के ब्यावर में नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 में गोविन्द पंडित ने चौथी बार नगर परिषद सभापति पद संभाला. पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कार्यालय में सीएम गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे भी लगे. 

ब्यावर: गोविंद पंडित बने चौथी बार नगर परिषद सभापति, सीएम गहलोत जिंदाबाद के लगे नारे

Beawar News: अजमेर जिले के ब्यावर में नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 को कांग्रेसी पार्षद गोविन्द पंडित ने मंगलवार को चौथी बार नगर परिषद सभापति पद संभाला. इस दौरान नगर परिषद आयुक्त विकास कुमावत ने पंडित को पदभार ग्रहण करवाया.

इस दौरान पीसीसी सदस्य व विधानसभा प्रत्याशी पारस पंच, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान अध्यक्ष सोहन मेवाडा सहित अन्य पार्षदों ने पंडित तो साफा तथा माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद..., अशोक गहलोत जिंदाबाद... तथा हमारा सभापति कैसा हो....? गोविन्द पंडित जैसा हो....? के नारे लगाए. 

बजरंग बली के किए दर्शन
स्वागत समारोह के बाद सभापति का पदभार ग्रहण करने से पहले गोविन्द पंडित ने परिषद परिसर स्थित बजरंग बली के मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने बालाजी महाराज को धोक लगाई. पदभार ग्रहण करने दौरान सभापति पंडित ने राज्य के सीएम अशोक गहलोत का उन पर चौथी बार विश्वास जताने के लिए आभार जताया.

 इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में शीघ्र ही फैसेलिटी की जमीनों पर 25 स्थानों पर गार्डन विकसित किए जाएंगे ताकि शहरवासियों को गंदगी से निजात मिल सके. सभापति ने बताया कि लंबे समय से पेडिंग पड़ं पट्टें शीघ्र ही जारी किए जाएंगे. गोविन्द पंडित के सभापति का पदभार ग्रहण करने के दौरान पार्षद दलपत राज मेवाडा, विकास दगदी, अब्दुल मजीद कुरैशी, राकेश साहू, दिनेश बैरवा, भरत बंधीवाल, रामनिवास सेन, संपति बोहरा, मेघराज बोहरा, माणक बोहरा, अनिल प्रजापति तथा पप्पू काठात करबला मार्ग सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.

ज्ञात रहे है कि राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग ने निर्वतमान सभापति नरेश कनोजिया को नियम विरूद्ध पट्टे जारी करने के प्रकरण में चल रही जांच के प्रभावित होने के हवाला देकर 16 नवंबर को दूसरी बार निलंबित कर दिया था. कनोजिया के निलंबन के बाद राज्य सरकार ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी कर वार्ड संखया 23 के कांग्रेसी पार्षद गोविन्द पंडित को चौथी बार 60 दिन के लिए नगर परिषद का सभापति मनोनीत किया है.

Reporter:Dilip Chouhan

ये भी पढ़े..

किरोड़ीलाल मीणा और विश्वेंद्र सिंह की दोस्ती काम आई, गहलोत को बड़े संकट से बचाया

राजस्थान में अब इस जगह शुरू होने जा रही जंगल सफारी, नए साल पर ही उठा सकते हैं लुत्फ

Trending news