ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा, लगाए गए नारे
Advertisement

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा, लगाए गए नारे

ब्यावर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा निकाली.विभिन्न वार्डों से होकर गुजरी पदयात्रा में शामिल कांग्रेसजनों ने नारे लगाए.

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा, लगाए गए नारे

Beawar: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से अभियान का शुभारंभ किया गया.

अभियान का शुभारंभ पूर्व विधायक माणक डाणी तथा निर्वतमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने की. कार्यक्रम में कांग्रेस जन कांग्रेस का झंडा लेकर वार्ड नंबर 10, 11, 15, 16 व 17 के बूथों से होते हुए पदयात्रा राष्ट्रपिता करते हुए महात्मा गांधी सर्किल से रवाना होकर गिरजाघर रोड, अंबेडकर बस्ती, कसाई मोहल्ला, पंडित मार्केट, नगर परिषद रोड़ डिग्गी, मोहल्ला, डिग्गी स्कूल चौराहा से होते हुए हाथियों का मंदिर, लाल प्याऊ, पाली बाजार, लौहरान चौपड़, पर्स गली, माहेश्वरी भवन, कुमारानंद सर्किल तथा अंबेडकर सर्किल होकर पुन: गांधी सर्किल पर संपन्न हुआ.

विभिन्न वार्डों से होकर गुजरी पदयात्रा में शामिल कांग्रेसजन नफरत छोड़ो भारत जोड़ो..., इंदिरा गांधी जिंदाबाद..., राजीव गांधी जिंदाबाद..., जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो..., वन्दे मातरम्..., कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद... जब तक सूरज चांद रहेगा कांग्रेस का नाम रहेगा.... के नारे लगाए. पद यात्रा समापन के मौके पर एक आमसभा का आयोजन किया गया.

जहां पर पूर्व विधायक माणक डाणी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के निर्वतमान अध्यक्ष सोहन मेवाडा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल सचिव कल्पना भटनागर ने हाथ से हाथ जोडो अभियान की जानकारी दी. पदयात्रा में पार्षद  करुणा जावा, जीवराज जावा, अशोक पंडित, संतोष शर्मा, अजय स्वामी, मोहम्ममद शरीफ, बाबू भाई, साकिर कुरेशी, आदिल गोरी, मीनाक्षी कुमावत, बाबूलाल पंवार, संपत्ति बोहरा, अशोक मूंदड़ा, संतोष सांखला, बालूराम सेन, राकेश साहू, आचार्य पुरूषोत्तम चंदनानी, मुरारी शिवनानी, मोतीलाल फुलवारी, पार्षद रामनिवास सेन, घनश्याम फुलवारी, राम स्वरूप डागर, रामलाल लखन, खेमचंद चोरोटिया, गोपाल सांखला तथा अर्पित बाजारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Reporter- Dilip Chauhan

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news