अजमेरः ब्यावर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा 9वें दिन भी रही जारी, कहा- कांग्रेस सरकार झूठे वादों की सरकार है
Advertisement

अजमेरः ब्यावर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा 9वें दिन भी रही जारी, कहा- कांग्रेस सरकार झूठे वादों की सरकार है

राजस्थान में इन दिनों दो बड़ी यात्राएं चल रही हैं,एक भाजपा कि जन अक्रोश और दूसरी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. आज ब्यावर के कई क्षेत्रों में जन अक्रोश यात्रा निकाल कर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.  

 

 अजमेरः ब्यावर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा 9वें दिन भी रही जारी, कहा- कांग्रेस सरकार झूठे वादों की सरकार है

ब्यावर: अजमेर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से की जा रही जन आक्रोश यात्रा 9वें दिन भी जारी रही. जिसके तहत जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर प्रथम से शुरुआत की गई. इसके पश्चात ग्राम सुहावा, देलवाड़ा, लसाडिया, पाखरियावास, गढ़ी थोरियान, बलाड़, बायला में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई.

इन सभी गांवों में ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया साथ ही यात्रा को समर्थन दिया. जन आक्रोश यात्रा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठे वादों की सरकार है. किसानों से, युवाओं से, महिलाओं से तथा हर वर्ग से झूठे वादे कर सत्ता को हासिल किया. 

 अब आम जनता के साथ विश्वासघात कर रही है. इस कांग्रेस सरकार से हर तबका पूरी तरह से परेशान है. रावत ने कहा इसलिए आम जनता मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. विधायक रावत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी ने दुनिया मे देश का नाम रोशन किया है. मोदी जी ने जो वादे किए वो पूरे हो रहे है. 

सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता लाभान्वित हो रही है. मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और 2024 तक मन्दिर का निर्माण हो जाएगा. साथ ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर शांति स्थापित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है,आए दिन महिलाओ पर अत्यााचार हो रहे है, निर्दोष लोगों की हत्याए हो रही है.

जन आक्रोश यात्रा के दौरान जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत, सम्राट पृथ्वीराज चौहान मण्डल अध्यक्ष कानाराम गुर्जर, जिला महामंत्री पवन जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, यात्रा संयोजक करन सिंह, सहसंयोजक शिवप्रकाश सामरिया, विक्रांत सिंह आदि ने भी संबोधित किया. यात्रा में सरपंच पदम सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद, सरपंच प्रेम सिंह तारागढ़, राजेन्द्र सिंह बाडिया भाऊ, गिरधारी सिंह बडकोचरा, मुकेश जोधावत, राजवीर सिंह, गणपत सिंह, शंकर सिंह, भोम सिंह आदि मौजूद रहे.

Reporter--Dilip Chouhan

ये भी पढ़ें- जयपुर समेत इन बड़े शहरों को छोड़कर राजस्थान में डीडवाना को मिली नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता की कमान

 

Trending news