हिमाचल, उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, खिले सैलानियों के चेहरे, ये है मौसम विभाग का अलर्ट
Advertisement

हिमाचल, उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, खिले सैलानियों के चेहरे, ये है मौसम विभाग का अलर्ट

अप्रैल के महीने में बर्फबारी पाकर सैलानियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले 24 में मनाली और आसपास के इलाकों में मौसम खराब हो गया और बारिश हुई. बुधवार की सुबह से ही अटल टनल, सोलंग वैली और रोहतांग पास जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है.

हिमाचल, उत्तराखंड में अप्रैल के महीने में बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, खिले सैलानियों के चेहरे, ये है मौसम विभाग का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ले ली है. हिमाचल में पिछले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी हुई है. वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है. इधर, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. इस मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे सैलानियों के लिए बर्फबारी सोने पर सुहागा हो गया है. 

अप्रैल के महीने में बर्फबारी पाकर सैलानियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले 24 में मनाली और आसपास के इलाकों में मौसम खराब हो गया और बारिश हुई. बुधवार की सुबह से ही अटल टनल, सोलंग वैली और रोहतांग पास जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है.

इधर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और झमाझम तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम ठंडा हो गया. साथ ही कई दिनों से पड़ रही गर्मी से भी लोगों को निजात मिली है. विभाग की मानें तो तो अभी एक-दो दिन इसी प्रकार का मौसम रहने वाला है.

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं, घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माछिल सेक्टर में करीब 3 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर समेत कई मैदानी इलाकों में पूरी रात बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

अधिकारियों की मानें तो बारिश का दौर जारी रहने वाला है और इस दौरान, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने और कुछ स्थानों पर ओलों के गिरने की भी संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी

 

Trending news