Raghav Chadha Report Card: 42 सवाल, 93% अटेंडेंस, मानसून सत्र में आप MP राघव चड्ढा ने किया कितना काम; ये है रिपोर्ट कार्ड
Advertisement

Raghav Chadha Report Card: 42 सवाल, 93% अटेंडेंस, मानसून सत्र में आप MP राघव चड्ढा ने किया कितना काम; ये है रिपोर्ट कार्ड

Raghav Chadha's Tweet: मानसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कितना काम किया, इसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने खुद जारी किया है.  राघव चड्ढा के मुताबिक, मानसून सत्र में उन्होंने 8 बार बहस में भाग लिया.

राघव चड्ढा ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड.

Report Card Of Raghav Chadha: भारत की संसद (Parliament) में मानसून सेशन (Monsoon Session) 18 जुलाई से 8 अगस्त तक बुलाया गया था. इस दौरान कई बार संसद में हंगामा हुआ और सरकार ने विपक्ष के सवालों के जवाब भी दिए. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अपना मानसून सत्र का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) जारी किया है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि इस मानसून सेशन के दौरान उन्होंने 42 सवाल पूछे. इसके अलावा वो 2 प्राइवेट मेंबर बिल भी लाए. उनकी अटेंडेंट इस मानसून सेशन के दौरान 93 फीसदी रही. इसके अलावा 8 बार उन्होंने राज्यसभा में हुई बहस में भी भाग लिया.

राघव चड्ढा ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपना रिपोर्ट कार्ड ट्वीट कर जारी किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'संसद के मानसून सत्र 2022 के लिए मेरा रिपोर्ट कार्ड. मैंने 42 प्रश्न पूछे, 2 प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए और 93 फीसदी उपस्थिति के साथ 8 बहसों में भाग लिया. मैं अपने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और इस मंच का इस्तेमाल पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए करूंगा.'

आप सांसद ने उठाए ये प्रमुख मुद्दे

आप सांसद राघव चड्ढा ने बताया कि उन्होंने मानसून सत्र के दौरान किसानों के लिए MSP की गारंटी, देशभर के गुरुद्वारों को जोड़ने वाली स्पेशल गुरु कृपा ट्रेन, पंजाब में भूमिगत जल के लेवल के कम होने और बढ़ती महंगाई का मुद्दा उठाया.

मानसून सेशन में पूछे ये सवाल

सांसद राघव चड्ढा की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट कार्ड के मुताबिक, उन्होंने मानसून सत्र में पंजाब के ग्रामीण विकास, मोहाली से अंतराराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने, पंजाब में नेशनल हेल्थ मिशन, असंगठित और संगठित क्षेत्रों के कामगारों के लिए स्कीम, समाज के कमजोर लोगों के लिए योजनाओं, खाद पर सब्सिडी, जजों की रिटायमेंट उम्र, जीडीपी ग्रोथ, पंजाब में रेलवे लाइन, देश में बिजली की कमी, एलआईसी आईपीओ और किसानों की आत्महत्या समेत 42 सवाल पूछे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news