Raghav Chadha ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, AAP सांसद ने की कई मुद्दों पर चर्चा
Advertisement

Raghav Chadha ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, AAP सांसद ने की कई मुद्दों पर चर्चा

Raghav Chadha Meets  President: राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान AAP नेता ने कई मुद्दों पर राष्ट्रपति के साथ चर्चा की.

Raghav Chadha ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, AAP सांसद ने की कई मुद्दों पर चर्चा

Raghav Chadha on Twitter: पंजाब से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. AAP नेता ने राष्ट्रपति मुर्मू को अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का स्मृति चिन्ह भी दिया. राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए बताया कि कई मुद्दों पर राष्ट्रपति के साथ चर्चा हुई.

ट्वीट कर दी जानकारी

AAP सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन गया. उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित महसूस किया.' बता दें कि राघन चड्ढा हाल ही में पंजाब से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. इससे पहले वो दिल्ली में विधायक थे.

बीजेपी पर हमलावर रहते हैं चड्ढा

राघव चड्ढा लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘फर्जी गुजरात मॉडल’ और ‘केजरीवाल के असली शासन मॉडल’ के बीच होगी. चड्ढा ने सूरत में आप के एक नेता पर कथित हमले के बाद भाजपा को ‘भारतीय गुंडा पार्टी’ करार दिया था.

गुजरात चुनाव की तैयारियां तेज

गौरतलब है कि दिल्ली और पंजाब की जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस गुजरात पर है. गुजरात में अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी के सभी बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इस वक्त भी केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. गुजरात में कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं. AAP ने गुजरात में जनता से फ्री बिजली,  MSP और दिल्ली मॉडल के वादे किए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news