Punjab Election Result 2022: कौन हैं AAP नेता जीवन ज्योत कौर, जो कही जाती हैं पैड वुमन? सिद्धू जैसे दिग्गज को दी मात
Advertisement

Punjab Election Result 2022: कौन हैं AAP नेता जीवन ज्योत कौर, जो कही जाती हैं पैड वुमन? सिद्धू जैसे दिग्गज को दी मात

पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjan Assembly Election Result 2022) में अमृतसर ईस्ट सीट से जीवन ज्योत कौर (Jeevanjot Kaur) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मात दी.

Punjab Election Result 2022: कौन हैं AAP नेता जीवन ज्योत कौर, जो कही जाती हैं पैड वुमन? सिद्धू जैसे दिग्गज को दी मात

चंडीगढ़. पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjan Assembly Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है और रुझानों में पार्टी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. इस चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट से जीवन ज्योत कौर (Jeevanjot Kaur) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मात दी.

  1. जीवन ज्योत कौर को कहा जाता है पैड वुमन
  2. शी समाज की संस्थापक हैं जीवन ज्योत कौर
  3. बेटी डेंटिस्ट और बेटा हाई कोर्ट में वकील

कौन हैं जीवन ज्योत कौर, जिन्हें कहा जाता है पैड वुमन?

पहली बार चुनावी मैदान में उतरीं जीवन ज्योत कौर (Jeevanjot Kaur) को एक कार्यक्रम चलाने के लिए 'पैड वुमन' के रूप में जाना जाता है. जीवन ज्योत ने इस कार्यक्रम के तहत महिला कैदियों को पंजाब भर की जेलों में सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराए थे. जीवन ज्योत कौर ने गरीब महिलाओं को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के उपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया है.

शी समाज की संस्थापक हैं जीवन ज्योत कौर

जीवन ज्योत कौर (Jeevanjot Kaur) शी समाज की संस्थापक भी और उनकी संस्था समुदाय के गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. जीवन ज्योत कौर ने एक विदेशी कंपनी के साथ भी करार किया है, जो ग्रामीण महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिद्धू देंगे इस्तीफा? जानिए हरीश चौधरी ने क्या कहा

बेटी डेंटिस्ट और बेटा हाई कोर्ट में वकील

आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता जीवन ज्योत कौर (Jeevanjot Kaur) की बेटी डेंटिस्ट है और उनका बेटा हाईकोर्ट में वकील है. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी बेटी और बेटे ने भी कैंपेन किया था. इसके अलावा उनके माता-पिता, पति और सास-ससुर घूम-घूमकर लोगों से वोट मांग रहे थे.

लाइव टीवी

Trending news