Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर कहीं खुशी-कहीं गम, नेताओं ने दिए ये रिएक्शन
Advertisement

Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर कहीं खुशी-कहीं गम, नेताओं ने दिए ये रिएक्शन

Exit Poll: सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद से राजनीतिक दलों में कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल है. विभिन्न राजनेताओं ने एग्जिट पोल के नतीजों पर अपना रिएक्शन दिया है. 

फाइल फोटो

Exit Poll: यूपी में 7वें और आखिरी चरण का असेंबली चुनाव खत्म होने के साथ ही 5 राज्यों में वोटिंग खत्म हो गई. अब सबकी नजरें 10 मार्च को चुनाव के नतीजों पर टिकी है. इसी बीच कई नेताओं ने एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों पर अपनी राय प्रकट की है. 

  1. हमें एग्जिट पोल के नतीजों पर हैरानी नहीं- अनुप्रिया पटेल
  2. 'हमें फिर से मिलने जा रहा जनता का आशीर्वाद'
  3. 'इंफ्रा प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता'

हमें एग्जिट पोल के नतीजों पर हैरानी नहीं- अनुप्रिया पटेल

यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, ‘पार्टी का प्रदर्शन 2017 विधानसभा चुनाव के समान रहा है. यूपी में इस बार सीटों की संख्या बढ़ सकती है या मौजूदा संख्या के आसपास रह सकती है. ’

NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने कहा, 'मुझे एग्जिट पोल के नतीजों पर कोई हैरानी नहीं है. हमने पहले ही कहा था कि NDA एक बार फिर यूपी की सत्ता में लौटेगा. एग्जिट पोल के रिजल्ट भी इसी बारे में संकेत कर रहे हैं. प्रदेश की जनता हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुई हैं. वोटर्स ने हमारी सरकार के प्रति पॉजिटिव चेंज महसूस किया है.'  

'हमें फिर से मिलने जा रहा जनता का आशीर्वाद'

उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा, 'सभी एग्जिट पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. कुछ एग्जिट पोल में 45 तो कुछ में 47 सीटें दिखाई गई हैं लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल रिजल्ट में हम इससे भी ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होंगे. उत्तराखंड की जनता का हमें फिर से आशीर्वाद मिलने जा रहा है.' 

'इंफ्रा प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता'

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा, 'बीजेपी राज्य में 18 से 22 सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाने जा रही है. हमारी प्राथमिकता डबल इंजन सरकार की मदद से राज्य में इंफ्रा प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना होगी. एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में फिर से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. जबकि पंजाब में हम अच्छा परफॉर्म करेंगे.' 

'हम 80 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे'

पंजाब में AAP के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा, 'एग्जिट पोल का कैलकुलेशन क्या लगाना. हम राज्य में 80 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं. बाकी पार्टियां बैठकर हिसाब लगाती रहें कि उन्हें कितनी सीट मिलने जा रही हैं. राज्य के लोगों का भाग्य इन दिनों EVM में कैद है, 10 मार्च को जो भी रिजल्ट आएगा. हम उन्हें दिल से स्वीकार करेंगे.' 

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Exit Poll 2022: क्या उत्तराखंड में अपनी सत्ता बचा पाएगी बीजेपी? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल

'2 दिन और करें इंतजार'

वहीं पंजाब में कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 2 दिन तक इंतजार करना चाहिए. 10 मार्च को क्लियर हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है. 

LIVE TV

Trending news