दिल्ली की गुलाबी ठंड में जहरीली हवा, प्रदूषण से कैसे बचेंगे लोग; सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow12449702

दिल्ली की गुलाबी ठंड में जहरीली हवा, प्रदूषण से कैसे बचेंगे लोग; सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही सीएक्यूएम से डेटा मांगा था. कोर्ट ने कहा था कि सभी अधिकारियों को उसके सवालों का जवाब देना होगा. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की लापरवाही पर फटकार लगा दी.

दिल्ली की गुलाबी ठंड में जहरीली हवा, प्रदूषण से कैसे बचेंगे लोग; सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Pollution In Delhi: दिल्ली के मौसम में गुलाबी ठंड का अहसास दस्तक दे चुका है. चिलचिलाती गर्मी और मूसलाधार बरसात के बाद अब बारी है कड़ाके की सर्दी की, और दिल्ली में सर्दी के साथ आता है प्रदूषण. काला धुंआ. दमघोंटी हवा और अंधकार. दिल्ली को ठंड में जहरीली हवा से बचाने के वादे और दावे सालों से किये जा रहे हैं. लेकिन हालात हर साल जस के तस नजर आते हैं. लेकिन इस बार दिल्ली के AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स को लेकर खुद सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है.

सख्ती दिखाते हुए कहा कि..

दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानि CQM को आड़े हाथों लिया. शीर्ष अदालत ने आयोग से कहा कि वह एक निर्देश दिखाए कि उन्होंने CQM अधिनियम का अनुपालन किया है. कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के हालात किसी से छिपे नहीं हैं.

- जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ए जी मसीह की पीठ मामले की सुनवाई कर रही थी
- बेंच ने आयोग से कहा कि अधिनियम का पूरी तरह से गैर-अनुपालन हुआ है
- बेंच ने कहा कि क्या समितियों का गठन किया गया है?
- कृपया हमें उठाए गए एक भी कदम दिखाएं, आपने अधिनियम के तहत किन निर्देशों का उपयोग किया है? 
- कोर्ट ने कहा कि हमें धारा 12 और दूसरी धाराओं के तहत जारी एक भी निर्देश दिखाएं
- सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि ये सब हवा में है

दो दिन पहले ही सीएक्यूएम से डेटा मांगा

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही सीएक्यूएम से डेटा मांगा था. कोर्ट ने कहा था कि सभी अधिकारियों को उसके सवालों का जवाब देना होगा. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने आयोग की लापरवाही पर फटकार लगा दी. प्रदूषण मुद्दे पर घिरी दिल्ली सरकार अभी से दिल्ली को बचाने का दावा करने वाले एक्शन प्लान तैयार कर रही है.

- दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सर्दियों में वायु प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है
- प्रदूषण के विरुद्ध मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए बुधवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान का ऐलान किया
- दिल्ली में स्थित थर्मल पावर प्लांट्स को बंद कर दिया गया है
- 13 चिन्हित हॉटस्पॉट पर्यावरण विभाग द्वारा ड्रोन से प्रदूषण की निगरानी की जाएगी
- 3 शिफ्ट में मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती सड़कों पर की जाएगी
- साथ ही दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन नियम देखने को मिल सकता है
- साथ ही जरूरत पड़ने पर वर्क फ्रॉम होम के आदेश भी जारी हो सकते हैं

कोशिशें पूरी हैं दिल्ली को प्रदूषण के जहर से बचाने की... लेकिन इस सर्दी ये कोशिशें कितनी कामयाब होंगी ये तो वक्त ही बताएगा...

ब्यूरो रिपोर्ट, जी मीडिया

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news