Advertisement
photoDetails1hindi

Jaya kishori: खूबसूरती में जया किशोरी को पीछे छोड़ती हैं निधी सारस्वत! 7 साल से कर रही हैं ये काम

Nidhi saraswat: निधी सारस्‍वत 7 साल की उम्र से ही श्रीमदभागवत गीता का प्रचार कर रहीं हैं. वे अलीगढ़ की निवासी हैं. वे बताती हैं कि मेरा पूरा परिवार कृष्णभक्त रहा है.   

1/6

आजकल कथावाचक गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोगों की भी दिलचस्‍पी इस बात को जानने में है कि वे लोग बचपन में क्‍या करते थे? उन्‍होंने कैसे अपनी शिक्षा ली? कब से वह कथा वाचक बने और वे अपनी निजी जिंंदगी में क्‍या करते हैं और उनके दोस्‍त कौन है? ऐसे ही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ जया किशोरी की शादी की बात खूब सुर्खियों में रही. इसी बीच अब एक नया नाम सामने आया है. वह नाम है निधी सारस्वत. ये 7 साल की उम्र से ही  श्रीमदभागवत गीता का प्रवचन और प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.       

2/6

मशहूर कथावाचक निधी सारस्‍वत, जया किशोरी से कम नहीं हैं.   

3/6

निधी सारस्‍वत बहुत कम उम्र से ही श्रीमदभगवत गीता का प्रवचन कर रही हैं. 

4/6

वे देश-विदेश में कथा के लिए जाती हैं.

5/6

सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 

6/6

उन्‍हें 7 साल की उम्र में ही श्रीमदभागवत गीता कंठस्‍थ हो गई थी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़