Advertisement
photoDetails1hindi

एक कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं इतनी बड़ी रकम, जानें क्या करती हैं उन पैसों का

Jaya Kishori: जया किशोरी देश ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी जानी-मानी शख्सियत बन चुकी हैं. उनकी कथा सुनने के लिए भारी भड़ी उमड़ती है. टीवी के अलग-अलग चैनलों पर भी जया किशोरी कथा सुनाती हैं.

1/6

सोशल मीडिया पर इन दिनों जया किशोरी की ही चर्चा हो रही है. यूट्यूब से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जया किशोर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके नए भजनों का लोग इंतजार करते रहते हैं. जया किशोरी के बारे में वैसे तो सभी लोग जानते ही होंगे.

2/6

बता दें कि वे कोलकाता से आती हैं. बचपन से ही उन्हें भगवान के प्रति खासा लगाव था. जिसके चलते कम उम्र में ही वो भजन और कीर्तन में हिस्सा लेने लगीं. 10 साल की उम्र से ही वे धार्मिक कार्यक्रम करती आ रही हैं.

3/6

जया किशोरी के बारे में ज्यादा जानने वालों को हमेशा उत्सुकता रहती है कि वे एक कथा के लिए कितने पैसे लेती हैं.

4/6

जया किशोरी एक धार्मिक इवेंट का 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं. वे इवेंट से पहले आधी रकम लेती हैं और कथा पूरा करने के बाद आधी अमाउंट लेती हैं. 

5/6

आपको यह जानकर अचरज होगा कि वे अपनी कमाई हुई रकम का बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं.

6/6

नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा और उनके हर जरूरतों को पूरा करता है. जया किशोरी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और 'वृक्षारोपण' में भी हमेशा दान करती रहती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़