IAS Manoj Kumar: सीएम योगी के वो खास अफसर जिन्हें यूपी सरकार ने बनाया नोएडा अथॉरिटी का चेयरमैन
Advertisement

IAS Manoj Kumar: सीएम योगी के वो खास अफसर जिन्हें यूपी सरकार ने बनाया नोएडा अथॉरिटी का चेयरमैन

Noida Authority News: यूपी की योगी सरकार ने आईएएस मनोज कुमार सिंह (IAS Manoj Kumar Singh) को नोएडा, ग्रेटर नोएडा के चेयरमैन नियुक्‍त किया है. इससे पहले वो नोएडा के डीएम रह चुके हैं.

IAS Manoj Kumar: सीएम योगी के वो खास अफसर जिन्हें यूपी सरकार ने बनाया नोएडा अथॉरिटी का चेयरमैन

Noida Greater Noida Authority Chairman Manoj Kumar: योगी सरकार में अपने काम का लोह मनवाने वाले तेज तर्रार अधिकारियों के काम की तूती बोलती है. इस कड़ी में यूपी के प्रभावशाली नौकरशाह रहे मनोज कुमार सिंह अफसरशाही में मुख्य सचिव के बाद सबसे ताकतवर अफसर बनकर उभरे हैं. अपने हालिया आदेश में यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) ने 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे यूपी (UP) के औद्यौगिक विकास आयुक्‍त मनोज कुमार सिंह को नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का चेयरमैन (Manoj Kumar Noida Authority Chairman) नियुक्‍त किया है. 

प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव

यूपी की राजधानी लखनऊ के सियासी गलियारों की बात करें तो में उनका नाम यूपी में मुख्य सचिव पद के संभावित दावेदार के रूप में चर्चा में था. लेकिन इसके बाद मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को सेवाविस्तार मिला और वो किसी वजह से प्रदेश के मुख्य सचिव नहीं बन सके थे. ऐसे में अब उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. यूपी कैडर के आईएएस मनोज कुमार सिंह मूल रूप से झारखंड की राजधानी रांची शहर के रहने वाले हैं.

'सीएम योगी के खास अफसर जिनके पास अब कई जिम्मेदारियां'

आईएएस मनोज की गिनती सीएम योगी के पसंदीदा अफसरों में होती है. यही वजह है कि आईएएस मनोज कुमार सिंह को पिछले महीने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (IIDC) की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. ऑफिसर मनोज कुमार नोएडा की नस नस से वाकिफ हैं.

मनोज कुमा सिंह इससे पहले जिला गौतम बुध नगर यानी नोएडा में तैनात रह चुके हैं. जब पहली बार उन्हें इस जिले की जिम्मेदारी दी गई थी तब वो नोएडा के जिलाधिकारी थे. इस शहर के अपने दूसरे कार्यकाल में वह ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे हैं. अब उन्हें उत्तर प्रदेश शासन ने दोनों विकास प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया है. अब वह नीतिगत निर्णय लेने के लिए प्राधिकरण बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. 

मनोज कुमार के पास फिलहाल कई अहम जिम्मेदारियां हैं. वो कृषि उत्पादन आयुक्त होने के साथ देश के सबसे बड़े सूबे  के औद्योगिक विकास आयुक्त भी हैं. सिंह पंचायतराज विभाग व हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव हैं. उनके पास यूपी कृषि विविधीकरण परियोजना की भी जिम्मेदारी है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news