Madhya Pradesh: शिवराज सरकार ने बदल दिया एक और शहर का नाम, 'नसरुल्लागंज' अब 'भैरुंदा' हुआ
Advertisement

Madhya Pradesh: शिवराज सरकार ने बदल दिया एक और शहर का नाम, 'नसरुल्लागंज' अब 'भैरुंदा' हुआ

Madhya Pradesh News: भाजपा के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरुंदा कर दिया. अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अनापत्ति मिलने के बाद 'नसरुल्लागंज' का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर 'भैरुंदा' कर दिया गया है.

Madhya Pradesh: शिवराज सरकार ने बदल दिया एक और शहर का नाम, 'नसरुल्लागंज' अब 'भैरुंदा' हुआ

Madhya Pradesh News: भाजपा के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने आज सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरुंदा कर दिया. अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने कहा कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय की अनापत्ति मिलने के बाद 'नसरुल्लागंज' का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर 'भैरुंदा' कर दिया गया है.

इसी साल फरवरी में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भोपाल के इस्लाम नगर गांव का नाम बदलकर जगदीशपुर किया था. नाम में बदलाव को केंद्र ने भी मंजूरी दी थी. जगदीशपुर (पहले इस्लाम नगर) गांव भोपाल से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित है और किलों के लिए प्रसिद्ध है. भाजपा ने दावा किया था कि 308 साल पहले इस्लाम नगर का नाम जगदीशपुर हुआ करता था.

पिछले साल राज्य सरकार को होशिंगाबाद का नाम नर्मदापुरम और नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरुंदा करने की मंजूरी मिली थी. अब अधिसूचना जारी होने के बाद इनका नाम बदल दिया गया है.

केंद्र ने पहले होशिंगाबाद नगर का नाम बदलकर 'नर्मदापुरम', शिवपुरी को 'कुंडेश्वर धाम' और बाबई को 'माखन नगर' करने की मंजूरी दी थी. प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर बाबई का नाम बदल दिया गया. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. शहरों के नाम बदलने के फैसले को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news