Corona Vaccine की कमी को लेकर मुंबई कांग्रेस ने लगाया PM Modi के खिलाफ पोस्टर
Advertisement

Corona Vaccine की कमी को लेकर मुंबई कांग्रेस ने लगाया PM Modi के खिलाफ पोस्टर

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को लेकर मुंबई कांग्रेस (Mumbai Congress) ने घाटकोपर इलाके में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है, 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?'

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मुंबई: देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी को लेकर दिल्ली के बाद अब मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. मुंबई कांग्रेस (Mumbai Congress) द्वारा घाटकोपर इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर लिखा गया है, 'मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?'

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लगाए थे पोस्टर

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ इसी तरह के पोस्टर लगाए थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 25 लोगों पर प्राथमिकता दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- BJP नेता सुशील मोदी के ट्वीट पर तिलमिला गईं लालू की बेटी रोहिणी, ठेठ अंदाज में दिया जवाब

राहुल गांधी ने ट्विटर पर शेयर किया था पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले जिन विवादित पोस्टर को लेकर 25 लोगों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी ने निशाना साधा था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे भी गिरफ्तार करो.' वहीं, प्रियंका गांधी ने भी पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा, मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?'

अब तक दी गई है 18 करोड़ वैक्सीन की डोज

बता दें कि देश में 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी और अब तक 18.58 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. इनमें 14.35 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहला और 4.22 करोड़ को दूसरा डोज लगाया गया है.

लाइव टीवी

Trending news