Priyanka Gandhi की शायरी पर योगी के मंत्री Mohsin Raza ने कसा तंज, बोले- यही तो राम राज्य है
Advertisement

Priyanka Gandhi की शायरी पर योगी के मंत्री Mohsin Raza ने कसा तंज, बोले- यही तो राम राज्य है

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था और शायरी करते हुए ट्वीट किया था, 'डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.'

मौनी अमावस्या पर प्रियंका के गंगा स्नान को मोहसिन रजा ने नाटक करार दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हो गई हैं. प्रियंका गांधी के मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी और दिशा रवि के सपोर्ट में ट्वीट करने पर यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने निशाना साधा.

  1. प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय हैं
  2. यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने प्रियंका पर निशाना साधा
  3. मोहसिन रजा ने प्रियंका के गंगा स्नान को नाटक करार दिया
  4.  

'अच्छी बात है माना निहत्थी लड़की से डरती है पुलिस'

मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा, 'अच्छी बात है कि प्रियंका जी ने माना की एक निहत्थी लड़की से पुलिस डरती है.' मोहसिन रजा ने कहा, 'यही तो राम राज्य है. उन्होंने हमारी सराहना की है. हम धन्यवाद करते है. वो मंदिर गईं और प्रयाग स्नान किया. कांग्रेस के सभी नेताओ को पाप धोना चाहिए, क्योंकि गंगा का जल हमने इतना शुद्ध किया है.'

गंगा स्नान को नाटक करार दिया

मोहसिन रजा ने प्रियंका गांधी के गंगा स्नान को नाटक करार देते हुए कहा, 'कभी राम मंदिर और हिंदू देवी देवताओं के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वाले अब गंगा स्नान के साथ नौकायन कर रहे हैं. मंदिर जा रहे हैं और टीका लगाने के साथ भगवा वस्त्र भी धारण कर रहे हैं. पहले तो ये सिर्फ खुजूर खाने जाते थे, अब मंदिर जाने लगे हैं.'

राहुल-अखिलेश पर भी साधा निशाना

मोहसिन रजा ने प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश को लेकर कहा, 'अच्छा है शेरो-शायरी करने लगे, रामायण का श्लोक पूछा जाए तो अटकने लगेंगे. वह सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीती करते आए हैं.' उन्होंने राहुल को लेकर कहा, 'किस तरह से उनके सवाल आते है और किस तरह से लोग जवाब देते है. ये पिकनिक मानाने वाले लोग हैं, कभी अयोध्या और कभी प्रयाग. अमेठी तो जाना ही छोड़ दिया.'

प्रियंका गांधी ने शेयर की शायरी

बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था और शायरी करते हुए ट्वीट किया था, 'डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.'

Trending news