Maharashtra Politics: शरद पवार की बात ना मानकर बुरे फंसे उद्धव ठाकरे! NCP के दिग्गज नेता ने किया खुलासा
Uddhav Thackeray Party: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को शिवसेना (Shiv Sena) के विधायकों की बगावत के बारे में पहले से ही आगाह कर दिया गया था, लेकिन वह अपने विधायकों को लेकर आश्वस्त थे. ठाकरे ने अपने विधायकों पर भरोसा जताया था.
Trending Photos

Ajit Pawar's Statement: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और शिवसेना (Shiv Sena) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अजित पवार ने कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं ने महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को उनके दल शिवसेना में होने वाली बगावत को लेकर आगाह किया था. लेकिन उद्धव ठाकरे इस बात के बारे में आश्वस्त थे कि उनके विधायक (MLA) इस प्रकार का कोई कदम नहीं उठाएंगे. अजित पवार के इस बड़े खुलासे से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. शिवसेना में हुई टूट की चर्चा राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर से होने लगी है.