Chandrapur Accident: फुल स्पीड में था लकड़ी से लदा ट्रक, डीजल भरे टैंकर से हुई टक्कर में 9 की मौके पर मौत
Advertisement

Chandrapur Accident: फुल स्पीड में था लकड़ी से लदा ट्रक, डीजल भरे टैंकर से हुई टक्कर में 9 की मौके पर मौत

Chandrapur News: हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके की ओर दौड़ी. जिला प्रशासन ने दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर रवाना किया. टैंकर और ट्रक की टक्कर कितनी भीषण रही होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया सकता है कि आग की लपटें काफी दूर तक देखी गईं.

वीडियो ग्रैब

Nine charred to death after tanker-truck collision: महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में डीजल से भरे टैंकर (Diesel-laden tanker) और लकड़ी ले जा रहे ट्रक (Truck carrying wood) के बीच भीषण टक्कर होने के बाद आग (Fire) लग गई. हादसे में बुरी तरह से झुलसने की वजह से नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चंद्रपुर जिला पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में इस भीषण हादसे में हुई इस जनहानि की पुष्टि की गई है

चंद्रपुर-मुल रोड पर हादसा

चंद्रपुर (Chandrapur) के सब डिविजनल पुलिस अफसर सुधीर नंदनवार (Sub Divisional Police Officer Sudhir Nandanwar) ने कहा, 'दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे चंद्रपुर-मुल रोड पर हुई. चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर के निकट डीजल से भरा एक टैंकर लकड़ी के लट्ठों को ले जा रहे ट्रक से टकरा गया. हादसे से वहां भीषण आग लग गई, इस दुखद हादसे में नौ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.'

ये भी पढ़ें- Sexual Assault Case: यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी इस बड़े एक्टर ने छोड़ा देश? सामने आया पुलिस कमिश्नर का बयान

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Row: 'हमने 3 मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने; अब सारे वापस लेंगे', इस BJP विधायक के विवादित बोल

घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग

वन विभाग (Forest Department) के सूत्रों ने बताया कि हादसे (Accident) के करीब एक घंटे बाद दमकल कर्मी अजयपुर पहुंचे और कुछ घंटों बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है. नंदनवर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को बाद में चंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद इस मामले की प्रशासनिक जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात

(इनपुट: PTI)

LIVE TV

 

Trending news