लोकसभा चुनाव में पहले नंबर पर इंदौर के शंकर लालवानी, देखें टॉप 10 Winners के नाम

शंकर लालवानी

MP की इंदौर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 1175092 वोट अंतर से जीत हासिल की है.

रकी बुल हुसैन

दूसरे नंबर पर असम की धुबरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रकी बुल हुसैन हैं. उन्होंने 1012476 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

सी आर पाटिल

गुजरात की नवसारी सीट से BJP प्रत्याशी सी आर पाटिल ने 773551 वोट अंतर से जीत हासिल की है.

अमित शाह

गुजरात की गांधी नगर सीट से अमित शाह ने 744716 वोट अंतर से जीत हासिल की है.

अभिषेक बैनर्जी

पश्चिम बंगाल की डाइमंड हार्बर सीट से AITC प्रत्याशी अभिषेक बैनर्जी ने 710930 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

बिप्लब देब

त्रिपुरा से BJP प्रत्याशी विपलव देब ने 611578 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

डॉ. हेमंग जोशी

गुजरात की वडोदरा सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. हेमंग जोशी ने 582126 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

बृजमोहन अग्रवाल

छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 575285 वोट के अंतर से जीते हैं.

डॉ. महेश शर्मा

UP की गौतम बुद्ध नगर सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने 559472 वोट के अंतर से जीत हासिल की है.

VIEW ALL

Read Next Story