इस जिले में है छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी; जानें हाईट
Abhinaw Tripathi
Nov 03, 2024
Chhattisgarh Tourist Place
छत्तीसगढ़ अपने रहस्यों के लिए पूरे देश में विख्यात है, यहां पर कई रहस्यमयी जगहें हैं जो सैलानियों को खूब पसंद आती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी के बारे में, आइए जानते हैं.
गौरलाटा
रिपोर्टस के मुताबिक छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा है.
बलरामपुर
यह चोटी बलरामपुर ज़िले के सामरी तहसील में स्थित है. जो काफी ज्यादा फेमस है.
लंबाई
इस चोटी की लंबाई 1,225 मीटर है. यहां पर लोग घूमने- फिरने के लिए भी आते हैं.
सीमा
ऐसा कहा जाता है कि इस चोटी से छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बड़े वन क्षेत्र की खूबसूरती दिखती है.
जलस्रोत
इस पहाड़ी पर कई गुफाएं स्थित है, इसके अलावा प्राकृतिक जलस्रोत हैं, जो लोगों के लिए रहस्यमयी है.
वाच टावर
गौरलाटा में एक वाच टावर बनाने का निर्णय लिया गया है, वाच टावर बन जाने से वहां की खूबसूरती को लोग देख सकेंगे.
पसंदीदा
गौरलाटा की पहाड़ी फिलहाल स्थानीय पर्वतारोहियों की पसंदीदा जगह है और ट्रैकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है.
लगातार प्रयास
बता दें कि स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यहां लगातार प्रयास किया जा रहा है.