हावड़ा-अमृतसर मेल

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से अमृतसर के बीच चलने वाली हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 111 स्टेशनों पर रुकती है. ये करीब 37:30 घंटों में तय करती है. हालांकि इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये इतने स्टॉपेज के बाद भी ज्यादातर समय से ही रहती है.

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस

ये द्वि-साप्ताहिक ट्रेन है जो डिब्रूगढ़ से लेकर कन्याकुमारी तक 4,154.1 km का सफर 75 घंटे 30 मिनट में पूरी करती है और कुल 58 स्टेशनों पर रुकती है.

तिरुवनंतपुरम-सिलचर अरोनई सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो तिरुवनंतपुरम से लेकर सिलचर तक 3,915.5 km का सफर 71 घंटे 45 मिनट में पूरी करती है और कुल 57 स्टेशनों पर रुकती है.

टेन जम्मू एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो तिरुनेलवेली जंक्शन से लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक 3,642 km का सफर 71 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है और कुल 64 स्टेशनों पर रुकती है.

हिमसागर एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो कन्याकुमारी से लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक 3,788.7 km का सफर 68 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है और कुल 66 स्टेशनों पर रुकती है.

अगरतला-एसएमवीटी बेंगलुरु हमसफर एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो अगरतला से लेकर सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल तक का 3,559 km सफर 64 घंटे 15 मिनट में पूरी करती है और कुल 31 स्टेशनों पर रुकती है.

न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो न्यू तिनसुकिया से लेकर सर विश्वेश्वरैया टर्मिनल तक 3,544.2 km का सफर 63 घंटे 15 मिनट में पूरी करती है और कुल 38 स्टेशनों पर रुकती है.

सिलचर-कोयम्बटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो सिलचर से लेकर कोयम्बटूर तक का 3,492.5 km सफर 55 घंटे 13 मिनट में पूरी करती है और कुल 38 स्टेशनों पर रुकती है.

कोचुवेली-देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो कोचुवेली से लेकर योग नगरी ऋषिकेश तक का 3,110.6 km सफर 52 घंटे 25 मिनट में पूरी करती है और कुल 25 स्टेशनों पर रुकती है.

राप्तीसागर एक्सप्रेस

ये साप्ताहिक ट्रेन है जो बरौनी जंक्शन से लेकर एर्नाकुलम जंक्शन तक 3,433.5 km का सफर 60 घंटे 40 मिनट में पूरी करती है और कुल 60 स्टेशनों पर रुकती है.

केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

ये द्वि-साप्ताहिक ट्रेन है जो कोचुवेलि से लेकर चंडीगढ़ जंक्शन तक 3,096.7 km का सफर 48 घंटे 40 मिनट में पूरी करती है और कुल 24 स्टेशनों पर रुकती है.

VIEW ALL

Read Next Story