गर्मी से लग रही खेतों में आग, कैसे बचाव करें किसान ?

बढ़ी आगजनी

गर्मी शुरू होते ही किसानों के खेतों में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इससे उन्हें खासा नुकसान हो रहा है.

कलेक्टर का एक्शन

उज्जैन में हो रही घटनाओं पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने संज्ञान लेकर सर्वे के बाद मुआवजे की बात कही है.

शॉर्ट सर्किट से आग

नागदा के गांव टकरावदा में 50 बीघा खेत पर गेहूं की फसल इलेक्ट्रिक डीपी में शॉर्ट सर्किट से जल गई.

भारी नुकसान

किसान ने बताया कि इससे उसको करीब 12 लख रुपए का नुकसान हुआ है.

कई जगहों पर घटना

जिले के घट्टिया, नागदा के कई गांवों में विभिन्न कारणों से आग लगने का मामला सामने आया है.

कैसे बचें किसान

आइये जानें कुछ उपाय के बारे में जिन्हें अपनाकर किसान ऐसी घटनाओं से बचे सकते हैं.

घास साफ रखें

खेत के आस-पास सूखी घास-फूस का ढेर न रखें और कोशिश करें घास-फूस ज़्यादा न हो.

तार ना खीचें

खेत के ऊपर से तार ना खींचे, उपकर सही क्वालिटी के यूज करें

अन्य सावधानी

मशीनों के उपयोग में सावधानी बरतने की जरूरत है. कई बार घटना ट्रैक्टर के स्पार्क से भी होती है.

VIEW ALL

Read Next Story