मानसून में घूमने के लिए इंदौर के पास मौजूद ये 9 झरने हैं बेस्ट!

Ranjana Kahar
Jul 19, 2024

पातालपानी झरना

इंदौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित यह 300 फीट ऊंचा झरना मानसून के दौरान और भी खूबसूरत हो जाता है.

तिंचा वाटरफॉल

इंदौर रेलवे जंक्शन से 30 किमी दूर स्थित यह झरना ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है.

हत्यारी खोह वाटरफॉल

यह झरना इंदौर से 30 किलोमीटर की दूरी पर जिले के तेल्याखेड़ी गांव में स्थित है. 600 फीट ऊंचा यह झरना रोमांच प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

मोहदी फॉल्स

इंदौर से 28 किमी दूर, 250 फीट ऊंचा यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यह तिंचा झरने से केवल 4 किमी दूर है.

भैरव कुंड वाटरफॉल

यह वाटरफॉल इंदौर शहर से 40 किलोमीटर दूर स्थित है. जिले के नाहर झाबुआ गांव के पास बहने वाला यह झरना लोगों के सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट में से एक है.

बामनिया कुंड वाटरफॉल

इंदौर से 50 किलोमीटर दूर बहने वाला यह झरना जिले के मेलेंडी गांव में है. इसकी ऊंचाई 300 फीट है. आप यहां बारिश का मजा लेने भी जा सकते हैं.

जोगी भड़क वाटरफॉल

इंदौर से 64 किलोमीटर की दूरी पर जोगी भड़क एक बहुत ही अद्भुत वाटरफॉल है. इंदौर जिले की ढलान के पास बहने वाला यह झरना बहुत ही शानदार नजारा देगा.

शीतलामाता वाटरफॉल

इंदौर से 55 किलोमीटर की दूरी पर बहने वाला शीतला माता जलप्रपात जिले के रामपुरिया बुजुर्ग गांव में है. यहां आपको 3 खूबसूरत गुफाएं भी देखने को मिलेंगी.

चिड़िया भड़क झरना

इंदौर से 60 किलोमीटर दूर बहता चिड़िया भड़क झरना जिले के बरझर गांव के पास है. हरे-भरे जंगलों से घिरा यह झरना शांतिपूर्ण वातावरण का अनुभव कराता है.

VIEW ALL

Read Next Story