रॉयल एनफील्ड ने उठाया 350cc की धांसू बाइक से पर्दा

Mahendra Bhargava
Nov 20, 2024

रॉयल एनफील्ड ने नई गोअन क्लासिक 350 से पर्दा उठा दिया है.

इस बाइक को 23 नवंबर को गोवा में मोटोवर्स में पेश किया जाएगा.

कंपनी ने इस 350cc की खूबसूरती के स्पेक्स और हार्डवेयर के बारे में भी खुलासा किया है.

रॉयल एनफील्ड इसे बाजार में लॉन्च करेगी यह अब तक कन्फर्म नहीं किया गया है.

गोअन क्लासिक 350 में 349cc सिंगल-सिलिंडर एयर-ऑयल कूल्ड J-सीरीज इंजन है.

यह इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp और 4,000 rpm पर 27 Nm टॉर्क आउटपुट होता है.

रॉयल एनफील्ड के अनुसार, यह 36.2 kmpl का माइलेज देती है.

गोअन क्लासिक 350 की सीट की ऊंचाई 750 mm है, जो रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे कम है.

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है और फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story