क्या कोहनी मारकर बोतल खोलने का कोई लॉजिक है?

Shyamdatt Chaturvedi
Dec 12, 2023

कोहनी या पंच

आपने देखा तो होगा की लोग शराब की बोतल के पीछे कोहनी या पंच मारकर खोलते हैं.

फिजिक्स

आपने कभी ये सोचा है कि इसके पीछे फिजिक्स या लॉजिक क्या है ?

सील्ड बोतल

सील्ड बोतलों में कभी शराब ऊपर तक भरी होती है. गर्दन तक का हिस्सा रहता है.

प्रेशर

जब बोतल के पीछे प्रेशर दिया जाता है तो वो उसकी सील तक आता है.

खोलने में आसानी

लॉजिक ऐसा है की प्रेशर से सील ढीली पड़ जाती है और बोतल खोलने में आसानी होती है.

केवल दिखावा

कई लोग लॉजिक और फिजिक्स वाले तर्क को टाइम पास बताते हैं. ये केवल दिखावा होता है.

आसान होता है

शराब की बोतल सील इतनी टाइट नहीं होती है कोई पंच मारा जाए. इसे बिना कोहनी और पंच मारे भी खोला जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story