कई रहस्यों से भरा है रानी कमलापति महल, जानिए इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

भोपाल को झीलों का शहर भी कहा जाता है. यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.

आज हम आपको रानी कमलापति महल से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं.

Rani Kamalapati Palace

रानी कमलापति महल का निर्माण करीब 300 साल पहले हुआ था.

Rani Kamalapati Palace

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महल का निर्माण निज़ाम शाह की पत्नी रानी कमलापति ने करवाया था. इसी कारण इसका नाम कमलापति महल रखा गया.

Rani Kamalapati Palace

इस महल को भोजपाल का महल और जहाज महल के नाम से भी जाना जाता है.

क्यों डुबा था महल

दोस्त मोहम्मद खान की रानी कमलापति पर बुरी नजर थी। वह रानी को पसंद करता था और उसे पाना चाहता था.

Rani Kamalapati Palace

इस कारण रानी के बेटे और मोहम्मद खान के बीच युद्ध हुआ. युद्ध में रानी का पुत्र नवल शाह मारा गया.

Rani Kamalapati Palace

जब रानी ने अपने बेटे की मृत्यु की खबर सुनी, तो उन्होंने महल के बांध के संकीर्ण रास्ता खोल दिया, जिससे तालाब का पानी महल में आने लगा.

Rani Kamalapati Palace

देखते ही देखते पूरा महल पानी से भर गया और इमारतें डूबने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story