क्यों चमत्कारी माना जाता है मुरैना के पटिया वाले बाबा का धाम?

Mahendra Bhargava
Sep 03, 2024

मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर जंगल में पटिया वाले बाबा का करह धाम स्थित है.

यहां बाजा रतन दास जी महाराज शिला पर तपस्या करते थे, इसलिए नाम पड़ा पटिया वाले बाबा.

ग्वालियर-चंबल इलाके के साथ-साथ दूर दर तक पटिया वाले बाबा को मानने वाले लोग रहते हैं.

कहते हैं कि जब पटिया वाले बाबा तपस्या और भजन करते थे तो शेर भी उनके साथ में बैठा करते थे.

पटिया वाले बाबा तपस्या करते थे और लोग उनके पास दो शेरों को बैठा हुआ देखते थे.

लोग बाबा पटिया वाले के पास में जाते थे तो भी शेर उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचाते थे.

आज जहां पटिया वाले बाबा तपस्या करते थे वहां करह धाम बना हुआ है.

मान्यता है कि यहां बने कुएं का पानी पी लिया जाए तो कुत्ते के काटने का कोई असर नहीं होता.

आज हर रोज करह धाम के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story