इस दिन से शुरू होगी पंचकोशी यात्रा, इन मंदिरों से होगी गुजरेगी, यहां होगा पहला पड़ाव

Panchkoshi Yatra MP

हर साल देश भर में पंचकोशी यात्रा होती है, इस साल एमपी में 3 मई से इस यात्रा की शुरूआत हो रही है, इस यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह रहता है, जानिए इस बार यात्रा का पड़ाव कहां- कहां रहेगा.

पंचकोशी यात्रा शुरुआत

पंचकोशी यात्रा की शुरुआत 3 मई से होगी, ये यात्रा महादेव के 5 प्रसिद्ध मंदिरों से होकर गुजरेगी.

पंचकोशी यात्रा समापन

इस यात्रा की दूरी 118 किलोमीटर है. पांच दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 7 मई को होगा.

मिलता है सहयोग

इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने में सरकार के साथ-साथ आम लोग भी काफी सहयोग करते हैं.

महाकाल की नगरी

इस यात्रा की शुरुआत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर से होती है, वैशाख माह में पंचकोशी यात्रा चालू होती है. शास्त्रों में पंचकोशी यात्रा का बहुत महत्व है.

ये मंदिर हैं शामिल

पंचकोशी यात्रा पिंगलेश्वर, कायावरोहणेश्वर, विल्वेश्वर, दुर्धरेश्वर, नीलकंठेश्वर मंदिर में होती है. यहां पर भगवान के पूजन-अर्चन कर श्रद्धालुमआशीर्वाद लेते हैं.

करते हैं स्नान

पांचों शिव मंदिरों की परिक्रमा करने के बाद श्रद्धालु क्षिप्रा नदी में स्नान करते हैं. ऐसी मान्यता है कि यात्रा के दौरान 33 कोटि देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

ये है पड़ाव

पंचकोशी यात्रा के दौरान पिंगलेश्वर, उंडासा, करोहन, नलवा, अंबोदिया, जैथल में पड़ाव होंगे, यहां पर श्रद्धालु आराम कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story