MP के इस जिले में है दुनिया भर में प्रसिद्ध गोंड स्मारक; जानिए इसकी खासियत
Abhinaw Tripathi
Dec 02, 2024
Famous Gond Monument
मध्य प्रदेश अपने गौरव शाली इतिहास के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, यहां पर कई ऐसी इमारते हैं जो फेमस है, जहां पर दूर- दूर से सौलानी आते हैं, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे स्मारक के बारे में जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.
गोंड स्मारक
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में गोंड स्मारक है, जो दुनिया भर में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.
कब बना था
ऐतिहासिक जानकारी के मुताबिक ये स्मारक, 16वीं और 17वीं शताब्दी के दौरान बने थे.
नदी के किनारे
ये स्मारक, नर्मदा नदी के किनारे जंगलों में बने हुए हैं, जो अपनी लोकप्रियता के लिए फेमस हैं.
वास्तुकला
इन स्मारकों में केंद्रीय प्रांगण, नुकीले मेहराब, और पत्थर की जालीदार स्क्रीन जैसी मुगल वास्तुकला के तत्व हैं.
परकोटे
इन स्मारकों में सजावटी पत्थर की परकोटे और बहु-पन्नी मेहराब जैसे राजपूत तत्व भी हैं.
आध्यात्मिक केंद्र
ये स्मारक, प्रशासनिक और आवासीय परिसरों के साथ-साथ आध्यात्मिक केंद्र भी थे.
दुनिया भर के सैलानी
यह स्मारक काफी ज्यादा आकर्षक और ऐतिहासिक है, जहां पर दुनिया भर के सैलानी आते हैं.
गोंड स्मारक
यूनेस्को के विश्व हैरिटेज सेंटर ने भारत की अस्थायी सूची में मध्यप्रदेश की जिन छह धरोहरों को सम्मिलित किया गया है, उनमें रामनगर, मंडला के गोंड स्मारक भी शामिल है.