दिमाग की बत्ती जला देंगे आइंस्टीन के विचार; जानें

Abhinaw Tripathi
Oct 07, 2024

Albert Einstein ke Vichar

अक्सर देखा जाता है कि पढ़ने- लिखने वाले लोग किसी न किसी के विचारों को फॅालो करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं अल्बर्ट आइंस्टीन के विचारों के बारे में, आइए जानते हैं.

कल्पना

बुद्धिमता का सही संकेत ज्ञान नहीं, बल्कि कल्पना है.

काम करते रहना

प्रशंसा के भ्रष्ट प्रभाव से बचने का एकमात्र तरीका काम करते रहना है.

बात करता हूं

मैं सभी से एक जैसे ही बात करता हूँ, चाहे वो कूड़ा उठाने वाला हो या फिर विश्वविद्यालय का अध्यक्ष.

प्रयास करना

आप कभी फेल नहीं होते, जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते हैं.

शुरुआत

वक्त बहुत कम है यदि हमें कुछ करना है तो अभी से शुरुआत कर देनी चाहिए.

भूल जाने के बाद

शिक्षा वो है जो स्कूल में सिखाई गयी चीजों को भूल जाने के बाद बचती है

सर्वोच्च कला

रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है.

एक जहाज

एक जहाज हमेशा किनारे पर सुरक्षित रहता है, लेकिन वह इसलिए नहीं बना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story