Languages: एमपी में कौन सी भाषा बोली जाती है सबसे अधिक, हिंदी या बुंदेली?
Shubham Kumar Tiwari
Jan 25, 2025
Most Spoken Languages in MP
भारत के दिल मध्य प्रदेश में सभी धर्म के लोग निवास करते हैं. जिसकी वजह से यहां कई प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं.
MP में कई तरह की भाषाएं
एमपी सात राज्यों से घिरा हुआ है. जिसके कारण यहां के लोग तरह-तरह की भाषाएं बोलते हैं.
सबसे अधिक बोलने वाली भाषा
अगर हम एमपी की सबसे प्रमुख भाषा की बात करें तो वो हिंदी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंदी बोलने वालों की संख्या है.
Most Spoken Languages in MP
हिंदी के अलावा उर्दू, मालवी, निमाड़ी, बुंदेली, बघेली, अवधी अन्य भाषाएं भी बोली जाती हैं.
ये भाषाएं भी हैं प्रचलित
इनके अलावा गोंडी, कतलो, भीली, निहाली और कोरकू आदिवासी क्षेत्रों में बोली जाने वाली भाषाएं हैं.
दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा
हिंदी के बाद बुंदेली मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है.
इन हिस्सों में बोली जाती है बुंदेली
बुंदेली बोली जाने वाले प्रमुख शहर झांसी, दतिया, टीकमगढ़, राठ, ललितपुर, सागर, दमोह, ओरई, पन्ना, हमीरपुर, महोबा, बांदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और छतरपुर हैं.
मालवी
मालवी भाषा, मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा बोली जाती है. मालवी मध्य प्रदेश के उन हिस्सों में बोली जाती है जो राजस्थान के बेहद करीब हैं.
बघेली
बघेली भाषा एमपी के पूर्वोत्तर क्षेत्र में मौजूद बघेलखंड में बोली जाती है. बघेलीखंड क्षेत्र में मध्य प्रदेश के अनूपपुर, रीवा, सतना, शहडोल, सीधी और उमरिया जिले आते हैं.