100 साल पुराने गणेश मंदिर की खास है कहानी, हर साल मूर्ति होती है बड़ी

user Harsh Katare
user Jan 27, 2025

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति और इतिहास के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है.

ऐतिहासिक मंदिर

यहां कई ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं जहां दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं.

100 साल पुराना मंदिर

बालोद जिले में स्थित 100 साल पुराना गणेश मंदिर अपने चमत्कार के लिए प्रसिद्ध है.

भगवान गणेश

कहा जाता है कि यहां भगवान गणेश की मूर्ति जमीन से प्रकट हुई थी और लगातार बढ़ती जा रही है.

मनोकामना

भक्तों का मानना है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

भक्तों की परीक्षा

कहा जाता है जब गणेश जी की प्रतिमा को गांव में लाया जा रहा था, तब भगवान ने भक्तों की खूब परीक्षा ली थी.

बैलगाड़ी के पहिए टूटे

7 किलोमीटर के छोटे सफर में मूर्ति गांव ले जाने के दौरान 12 बैलगाड़ी के पहिए टूट गए थे.

प्रतिमा

जहाँ से भगवान गणेश विराजमान हैं वहां आखिरी बैलगाड़ी का पहिया टूटा था, इसके बाद प्रतिमा वहां से हिली भी नहीं.

आस्था

गांव में भगवान श्री गणेश को निमंत्रण भेजे बिना कोई भी कार्य नहीं किया जाता है, लोगों का इस मंदिर में बहुत विश्वास है.

VIEW ALL

Read Next Story