जया किशोरी ने बताया प्यार और अट्रैक्शन में क्या है अंतर

जया किशोरी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

जया किशोरी (Jaya Kishori) के वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं.

इन दिनों जया किशोरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें उन्होंने प्यार और अट्रैक्शन में अंतर बताया है.

जया किशोरी ने वीडियो में कहा कि शादियां समझौतों से नहीं चलती हैं. इसके लिए टाइम चाहिए रहता है.

जया किशोरी ने ये भी कहा कि प्यार किसी से भी निस्वार्थ होना चाहिए. प्रेम में पाने की चाह नहीं होती है.

जया किशोरी ने प्यार और आकर्षण में अंतर बताते हुए कहा कि ऊपर से सामने वाले को देखकर उसे पसंद करना वो अट्रैक्शन है.

उन्होंने कहा कि, प्रेम किसी के स्वभाव से होता है. उसके काम करने के तरीके से होता है. ये ऊपर से नहीं होता.

जया किशोरी ने बताया कि, प्यार और अट्रैक्शन में सिर्फ एक ही अंतर है कि प्यार दिल से होता है और अट्रैक्शन ऊपर से होता है.

VIEW ALL

Read Next Story