छींकना बंद कर दें तो क्या होगा..?

Shyamdatt Chaturvedi
Jan 04, 2024

फेफड़ों पर दबाव

खांसते या छींकते समय फेफड़ों पर दबाव पड़ता है. ऐसे छींक रोक दें तो ये दबाव 10 गुना बढ़ जाता है.

छींक रोकने की आदत

कुछ लोग जोर से छींकना नहीं चाहते, इसलिए छींक रोक लेते हैं. कोरोना महामारी के दौरान ये समस्या काफी बढ़ गई थी.

छींकना रोकें तो क्या होगा

छींक रोकना खतरनाक होता है. अचानक छींक रोकने से कमजोर हिस्सों पर दबाव पड़ता है.

इन अंगों को समस्या

छिंक रोकने का असर कान और आंखों पर भी पड़ सकता है. छींक आ रही है तो रूमाल या अपने हाथ में छींक सकते हैं.

कितना दबाव चलेगा

डॉक्टर कहते हैं कि स्वस्थ व्यक्ति का शरीर इतना दबाव झेलने के लिए तैयार रहता है. लेकिन, कई लोगों को समस्या हो सकती है.

ये न करें गलती

जो शराब या सिगरेट पीते हैं. उनका श्वसन तंत्र या फेफड़ा तुलनात्मक रूप से कमजोर होता है. इन्हें तो कतई छीक नहीं रोकना चाहिए.

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्च पर आधारित है. इसे लेकर Zee MPCG कोई दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story