ये हैं CG की पहली महिला IPS, इनके नाम से डरते हैं लोग

CG First Woman IPS

छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS कौन थी,इसे जानने के लिए लोगों में काफी दिलचस्पी रहती है, आइए जानते हैं इनके बारे में.

CG First Woman IPS अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस है.

CG First Woman IPS

साल 2018 में इन्होंने UPSC की परीक्षा में 203 वीं रैंक हासिल की थी.

CG First Woman IPS

अंकिता शर्मा अपने शुरुआती अटेम्प्ट में सफलता नहीं हासिल की थी. इन्हें तीसरे प्रयास में सफलता मिली.

CG First Woman IPS

अंकिता शर्मा का जन्म साल 1990 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुआ था. ये बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी.

CG First Woman IPS

अंकिता शर्मा ने upsc की परीक्षा अपनी मेहनत के बदौलत क्रैक की. इन्होंने कोई भी कोचिंग नहीं ज्वाइन की थी.

CG First Woman IPS

नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज रह चुकी हैं. इनके नाम से नक्सली कांपते थे.

CG First Woman IPS

अंकिता शर्मा को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान फील्‍ड ट्रेनिंग के लिए छत्‍तीसगढ़ के घाटापारा में पहली पोस्टिंग दी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story