छत्तीसगढ़ में यहां दफन है अनगिनत राज; महापाषाण काल से जुड़ा है इतिहास
Abhinaw Tripathi
Dec 12, 2024
Chhattisgarh Famous Place
छत्तीसगढ़ में कई रहस्यमयी जगहे हैं जहां पर लोग घूमने- फिरने के लिए जाते हैं. ऐसी ही एक जगह है बालोद जिले में जिसका इतिहास महापाषाण काल से जुड़ा है, आइए जानते हैं इसके बारे में.
करकाभाट में मौजूद
महानदी और शिवनाथ नदी के बीच स्थित लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में फैले महापाषाण कालीन पुरातात्विक अवशेष, विशाल कब्र समूह बालोद के ग्राम करकाभाट में मौजूद हैं.
प्रतीत होता है
यहां सभी स्मारकों की आकृति लगभग एक जैसी है और कुछ पत्थर ऐसे भी हैं, जिन्हें गौर से देखने पर यह इंसान के चेहरे सा प्रतीत होता है.
पाए गए हैं
करकाभाट क्षेत्र में यह विशाल कब्र समूह लगभग साढ़े 3 हजार साल पुराना है. इस तरह के कब्र नागालैंड, मणिपुर और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में पाए गए हैं.
कितना फैला है
इस तरह के कब्र नागालैंड, मणिपुर और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में पाए गए हैं. उन सभी की तुलना में यहां का कब्र समूह काफी बड़ा है और 10 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
क्या है इतिहास
ऐसा कहा जाता है कि 19वीं शताब्दी में किसी की मृत्यु होने के बाद इस तरह का स्मारक बना दिया जाता था. यह अपने आप में काफी अद्वितीय है.
युद्ध स्थली रहा होगा
ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन काल में युद्ध स्थली रहा होगा या फिर यह एक कब्र समूह है, जहां 5 हजार से ज्यादा कब्र यहां दफन हैं.
खजाने
इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि यहां पर खजाने भी हो सकते हैं, यहां पर खुदाई भी की जा चुकी है, जिन पत्थरों के अवशेष को ले जाया जा चुका है.
घूमने- फिरने के शौकीन
ऐसे में अगर आप घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो आप बालोद की इस जगह पर घूमने- फिरने के लिए जा सकते हैं.