सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को मां का स्वरूप माना गया है. तुलसी का पौधे को बहुत शुभ होता है.

अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्या करना चाहिए?

तुलसी के पौधे को रखने और उसके सूखने पर हटाने के काम को नियमानुसार करना जरूरी है.

अगर ये काम नहीं किया तो मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं.

पौधा देगा संकेत

घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर सूख जाएं तो ये कई तरह के संकेत देता है.

संकट की आहट

हरी-भरी तुलसी अगर अचानक सूख जाए तो ये संकट आने या धन हानि का संकेत होता है.

सूखा ना रहने दें

मौसम की वजह से अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें.

पवित्र नदी में बहा दें

तुलसी के सूखे पौधे को सम्मान से हटाएं और गमले से तुलसी के पौधे को जड़ समेत निकाले और किसी पवित्र नदी में बहा दें

रविवार का न लगाएं हाथ

रविवार और एकादशी के दिन ये काम न करें. रविवार को तुलसी को नहीं छूना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story