घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा अगर सूख जाएं तो ये कई तरह के संकेत देता है.
हरी-भरी तुलसी अगर अचानक सूख जाए तो ये संकट आने या धन हानि का संकेत होता है.
मौसम की वजह से अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें.
तुलसी के सूखे पौधे को सम्मान से हटाएं और गमले से तुलसी के पौधे को जड़ समेत निकाले और किसी पवित्र नदी में बहा दें
रविवार और एकादशी के दिन ये काम न करें. रविवार को तुलसी को नहीं छूना चाहिए.