लड़कियों के लिए लकी है यह बर्थ डेट, करोडों की संपत्ति पर करती हैं राज
Zee News Desk
Oct 16, 2024
Fortune of Moolank 3:
अंक ज्योतिष में व्यक्ति के जन्म के आधार पर उसके भविष्य के बारे में पता लगता है. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं कि किस मूलांक या तारीख में जन्मी लड़कियों के पास करोड़ो की संपत्ति होती है.
बर्थ डेट का महत्व
अंक ज्योतिष में बर्थ डेट का बहुत महत्व है.
करियर और भाग्य के बारे में जानें
बर्थ डेट से मूलांक जानकर अपने करियर और भाग्य के बारे में पता लगा सकते हैं.
ऐसे जानें अपना मूलांक
मूलांक जानने के लिए अपने बर्थ डेट की तारीख को जोडें.
इस तारीख में जन्मी लड़कियों के पास होता है करोड़ो का धन
आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं कि किस डेट पर जन्मी लड़कियां करोडो की सम्पत्ति पर राज कर सकती है.
मूलांक 3 वाली होती है भाग्यवान
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाली लड़कियां बहुत भाग्यवान हो सकती है.
इस तारीख में जन्मी लड़कियों का मूलांक होता है 3
जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है. उनका मूलांक 3 होता है.
स्वामी ग्रह
सभी ग्रहों के गुरु बृहस्पति 3 मूलांक वालों के स्वामी ग्रह होते हैं.
बृहस्पति ग्रह की कृपा
इन मूलांक वालों पर बृहस्पति ग्रह की खास कृपा रहती है.
पैसो की तंगी नहीं आती है
इस मूलांक वाली लड़कियों के पास कभी भी पैसो की तंगी नहीं आ सकती है.
करोड़ो की मालकिन
अंक ज्योतिष के अनुसार आगे जाकर ये लड़कियां करोड़ो की मालकिन बन सकती है.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.