कितने घंटे टल्ली रखती है शराब?

भले आप शराब नहीं पीते होंगे लेकिन, इससे जुड़े कई फैक्ट और साइंस के साथ प्रभाव के बारे में जानने की लालसा तचो रहती होगी.

अपने देखा होगा की स्टेटस सेंबल के लिए भी कई लोग शराब पीने लगते हैं. अक्सर ये लोग ज्यादा पी जाते हैं.

कई बार लोग फ्लो में आकर ज्यादा ही शराब पीतें हैं जिसका असर उन्हें कई दिनों तक रहता है.

अब सवाल ये उठता है की शराब का नशा कब कर रहता है और इसका प्रभाव कैसा होता है.

आमतौर पर देखा जाए तो शराब का नशा ड्रिंकिंग के 2-4 घंटे तक रहता है.

शराब पीने के बाद ये देखा गया है की इसका असर 4-5 दिनों तक बालों पेशाब में बना रहता है.

नशा कब तक रहेगा इसे लेकर कोई पुख्ता रिसर्च नहीं है. ये पीने की मात्रा पर निर्भर तरता है. लेकिन, इसर 4-5 दिनों तक रहता है.

शराब के बाद कई लोगों को हैंगओवर भी होता है. इसमें सिर दर्द और कई तरह की समस्याएं भी होने लगती है.

सलाह

शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है. इस कारण Zee MPCG सलाह देता है कि आप नहीं पीते तो इसके आदी न बनें.

VIEW ALL

Read Next Story