MP:जानें क्यों 24 घंटे से हाईटेंशन टावर पर चढ़े बैठे आधा दर्जन से अधिक किसान
Advertisement

MP:जानें क्यों 24 घंटे से हाईटेंशन टावर पर चढ़े बैठे आधा दर्जन से अधिक किसान

किसानों का आरोप है कि पावर ग्रिड ने उनके खेतों में हाईटेंशन टावर लगा दिए, किंतु आज तक उन्हें उस जमीन का मुआवजा नहीं दिया. जिसके बाद मैहर उचेहरा और नागौद के कई किसान हाईटेंशन टावर पर चढ़ कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. 

24 घंटे से अधिक समय से टावर पर बैठे किसान

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक अजीबो-गरीब वाक्या के सामने आया है. जहां जिले के अलग-अलग गावों से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा किसान मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से हाईटेंशन टावर पर चढ़े हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वह लोग टावर से नहीं उतरेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने धमकी भी दी है, यदि उनके साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती की गई तो वह टावर से कूद कर अपनी जान दे देंगे.

ये भी पढ़ें-Bus Accident: अनियंत्रित होकर नाले में गिरी तेज रफ्तार बस, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी

किसानों का आरोप है कि पावर ग्रिड ने उनके खेतों में हाईटेंशन टावर लगा दिए, किंतु आज तक उन्हें उस जमीन का मुआवजा नहीं दिया. जिसके बाद मैहर उचेहरा और नागौद के कई किसान हाईटेंशन टावर पर चढ़ कर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. 

किसानों का आरोप है कि उन्हें मुआवजा दिलाने की बजाए प्रशासन उन्हें डरा-धमका रहा है. देर रात भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन मामले को शांत करने की बजाये किसानों के परिजनों को गिरफ्तार कर मुकदमा करने की धमकी दे रहे थे. जिसके बाद किसान 2 बजे टावर से उतरे और सुबह होते ही फिर टावर पर चढ़ गए. किसानों ने अधिकारियों पर परिजनों से गाली-गलौज करने के भी आरोप लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें-धार जिले में भीषण सकड़ हादसा, मौके पर ही दो की मौत, 9 लोग घायल

किसानों की मानें तो उन्होंने अपनी मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुआवजे के बिना अब उनकी जिंदगी आर्थिक बोझ के तले दब गई है.

इस सब पर प्रशासन का कहना है कि किसान मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़े हैं और नियमानुसार किसानों के मुआवजे नहीं बनते हैं. फिर भी मंगलवार को किसानों और पावर ग्रिड के अधिकारियों को बुला कर इस मामले का निपटारा किया जायेगा.

Watch LIVE TV-

Trending news