Chhattisgarh Police Transfer News: सरकार बदलते ही बिलासपुर में बड़ी सर्जरी, इतने पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2010229

Chhattisgarh Police Transfer News: सरकार बदलते ही बिलासपुर में बड़ी सर्जरी, इतने पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

Chhattisgarh Police Transfer News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur police department Surgery) जिले में 46 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है. 

Chhattisgarh Police Transfer News: सरकार बदलते ही बिलासपुर में बड़ी सर्जरी,  इतने पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/ बिलासपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Transfer News) में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद कल प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद ही प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. बता दें कि प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur Police Transfer List) में तीन थाना प्रभारी सहित 46 पुलिसकर्मियों के तबादले आदेश जारी किया गया है.  इसमें पांच निरीक्षक, दो एसआई, हेडकांस्टेबल और आरक्षक शामिल हैं. 

बड़ी सर्जरी 
प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही बिलासपुर जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. उन्होंने आदेश जारी करते हुए 46 पुलिस कर्मियों का तबादला किया है.  इसमें तीन थाना प्रभारी सहित पांच निरीक्षक, दो एसआई और आरक्षक भी शामिल हैं. जारी हुए आदेश के तहत थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा गया है. 

बता दें कि थानों में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एसपी संतोष कुमार सिंह ने पांच निरीक्षकों का प्रभार बदल दिया है.  जारी आदेश के तहत पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पांडेय को यातायात थाना भेजा गया है,  उनकी जगह पर मोपका पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ एसआई ओम प्रकाश कुर्रे को पचपेड़ी थाने का प्रभार दिया गया है,  वहीं, एसपी कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक गोपालकृष्ण सतपथी को कोनी थाने का प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे को जिला विशेष शाखा में पदस्थ किया गया है. 

जबकि यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक उमेश कुमार साहू को हिर्री थाने का प्रभारी बनाया गया है और हिर्री थाने में पदस्थ निरीक्षक हरीश तांडेकर को पुलिस लाइन में भेजा गया है, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई गिरधारी साव को मोपका पुलिस सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. 

बता दें कि प्रदेश में कल सीएम विष्णु देव साय ने अपने पद की शपथ ली थी. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम ने भी शपथ ग्रहण किया था. 

Trending news