छत्तीसगढ़ की महतारियों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार बिना गारंटी और बिना कागज देगी लोन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2538794

छत्तीसगढ़ की महतारियों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार बिना गारंटी और बिना कागज देगी लोन

Mahatari Shakti Loan Scheme: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने 'महतारी शक्ति ऋण योजना' लॉन्च कर दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को 25 हजार रुपये का लोन बिना औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा. 

छत्तीसगढ़ की महतारियों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार बिना गारंटी और बिना कागज देगी लोन

Mahatari Scheme In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सीएम विष्णुदेव साय सरकार की ओर से नई पहल की गई है. राज्य में 'महतारी शक्ति ऋण योजना' लॉन्च की गई है. इसे वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लॉन्च किया है. इस योजना के तहत महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ऋण (Loan) बिना किसी गारंटी और औपचारिकता के उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना का मकसद महिलाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाना है.

राज्य ग्रामीण बैंक के सहयोग से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण छत्तीसगढ़ में माताओं और बहनों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है. योजना को लॉन्च करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि कहा, "यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है." उन्होंने कहा कि विश्वास है कि इस योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण परिवारों की आय और ज्यादा मजबूत होगी. 

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं होंगी पात्र
राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने बताया कि बैंक में खाता रखने वाली महिलाएं विशेष रूप से महतारी वंदन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाएं बिना किसी औपचारिकता के 25,000 रुपये तक के ऋण के लिए पात्र होंगी. महतारी शक्ति ऋण योजना ग्रामीण महिलाओं को छोटे व्यवसाय या अन्य स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए धन तक आसान पहुंच की सुविधा देकर आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर 

ग्रामीण बैंक में करना होगा संपर्क
इस पहल से राज्य भर में परिवारों और समुदायों को मजबूत बनाने के लिए प्रभाव पैदा होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम के साथ सरकार का लक्ष्य न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करना है, बल्कि महिलाओं को अपने घरों और समाज में सार्थक योगदान देने का मार्ग भी प्रदान करना है, जो समावेशी आर्थिक विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ की यात्रा में एक और कदम है. योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को ग्रामीण बैंक में संपर्क करना होगा. महिलाएं को उस शाखा में भी संपर्क कर सकती हैं जहां उनका खाता पहले से है.

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news