Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. साव दुर्ग जा रहे थे, तभी उनके काफिले में एक अनजान इनोवा घुस आई. इनोवा पर नीली बत्ती लगी हुई थी. जिसके बाद जब पुलिस वालों ने पूछताछ की तो वे भी हैरान रह गए.
Trending Photos
CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में एक बड़ी चूक सामने आई है. अरुण साव रायपुर से दुर्ग कि ओर आ रहे थे. कुम्हारी में भारी जाम लगा होने के कारण उनका काफिला अमलेश्वर के रास्ते से होते हुए जामुल आ रहा था. तभी अचानक सेलूद चौक पर डिप्टी सीएम के काफिले में एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार काफिले में शामिल हो गई.
इनोवा को देखते हुए ट्रैफिक के अधिकारियों को शक हुआ. तत्काल नीली बत्ती लगी गाड़ी को कारकेट से अलग कर रोका गया. जब पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में सरकारी अधिकारी बैठे हैं. जब गाड़ी के पीछे की सीट पर बैठे दो लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे कोई अधिकारी नहीं है. आम जनता हैं इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें- गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया पाठ
पुलिस ने इनोवा और ड्राइवर को थाने भेजा
एएसआई ट्रैफिक पुलिस दुर्ग राज कुमार दुबे बताया कि पुलिस ने इसके बाद नीली बत्ती लगी गाड़ी पर चालानी कार्रवाई करते हुए थाने भेज दिया. जहां इनोवा के ड्राइवर दया सिंह को हीरासत में ले लिया गया है. वहीं नीली बत्ती लगी इनोवा के ड्राइवर दया सिंह से पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस विभाग की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई.
पखांजूर कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम
आज सीएम विष्णुदेव साय का पखांजूर दौरा है. साथ में उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद होंगे. डिप्टी सीएम दोपहर 3 बजे पखांजूर पहुंचेंगे. दोनों ही सुशासन के एक साल कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. पुराना बजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ढाई अरब कि विकास कार्यों की सौगात देंगे.
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड