कांग्रेस का तंज- सुबह संदेश ला रही है; बीजेपी के जवाब ने कर दी बोलती बंद!
Advertisement

कांग्रेस का तंज- सुबह संदेश ला रही है; बीजेपी के जवाब ने कर दी बोलती बंद!

यूपी चुनाव के नतीजे सामने आने के साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है. 

कांग्रेस का तंज- सुबह संदेश ला रही है; बीजेपी के जवाब ने कर दी बोलती बंद!

भोपालः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं. अभी तक के रुझानों में यूपी, उत्तराखंड, गोवा में भाजपा जीत हासिल करती दिखाई दे रही हैं. चुनाव नतीजों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. दरअसल बुधवार रात को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था. 

कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि "कल की सुबह संदेश ला रही है, बीजेपी हर राज्य से जा रही है." एमपी कांग्रेस के इस ट्वीट के जवाब में आज भाजपा ने तगड़ा पलटवार किया. मध्य प्रदेश भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आया संदेश, गई कांग्रेस..." एमपी बीजेपी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि जनता ने कहा... I-इनको, N-नहीं,  C- चुनेंगे."

बता दें कि मध्य प्रदेश में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यही वजह है कि यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर एमपी भाजपा के नेता उत्साहित हैं. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी." 

Trending news