मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने किया तंज, बोले- योगी राज में रामराज है
Advertisement

मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने किया तंज, बोले- योगी राज में रामराज है

बीजेपी ने राज्य की 403 सीटों में से 273 पर कब्जा जमाया है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 125 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

मुनव्वर राणा के यूपी छोड़ने के ऐलान पर नरोत्तम मिश्रा ने किया तंज, बोले- योगी राज में रामराज है

भोपालः बीते दिनों मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अपने एक बयान में ऐलान किया था कि अगर यूपी में फिर से योगी सरकार सत्ता में आई तो वह यूपी छोड़ देंगे. अब मुनव्वर राणा के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा से जब मुनव्वर राणा के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मुनव्वर राणा बेहतरीन शायर हैं उनसे अपील है कि वह यूपी में रहें और राष्ट्रवाद की धारा से जुड़ें. उत्तर प्रदेश छोड़ने की जिद छोड़ दें, अब वहां योगी राज में रामराज आ गया है.

क्या बोले थे मुनव्वर राणा?
बता दें कि मुनव्वर राणा ने बीते साल अपने एक बयान में कहा था कि "यदि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है और योगी सीएम बनते हैं तो मैं यूपी छोड़कर चला जाऊंगा." अपने उस बयान में राणा ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा और कहा कि यूपी के मुस्लिमों में अगर जरा सी भी अक्ल होगी तो वह ओवैसी के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे.उन्होंने ओवैसी पर भाजपा को मदद करने का आरोप लगाया था. 

fallback

दरअसल उस दौरान यूपी एटीएस ने लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. उसे लेकर मुनव्वर राणा ने सरकार पर निशाना साधा था. 

बता दें कि 10 मार्च को घोषित हुए नतीजों में उत्तर प्रदेश में भाजपा को जीत मिली है. बीजेपी ने राज्य की 403 सीटों में से 273 पर कब्जा जमाया है. वहीं समाजवादी पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 125 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. वहीं बसपा सिर्फ एक सीट और कांग्रेस 2 सीटों पर सिमट गई है.

Trending news