MP में शीतलहर का अलर्ट, ठंड के चलते इंदौर भोपाल समेत कई जिलों में बदला स्कूलों का समय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2553943

MP में शीतलहर का अलर्ट, ठंड के चलते इंदौर भोपाल समेत कई जिलों में बदला स्कूलों का समय

Bhopal Timings Changed: मध्य प्रदेश में भीषण ठंड की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. भोपाल इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. 

ठंड की वजह से बदला स्कूलों का समय

MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है, कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल और इंदौर में भी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. यहां अब सुबह 9 बजे से ही स्कूल खुलेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से यह निर्देश जारी किए है, जिसमें सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड भी शामिल रहेंगे. वहीं कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र खुलने में भी बदलाव किया गया है. क्योंकि आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने और भी ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. 

भोपाल इंदौर में चली शीतलहर 

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर जैसे जिलों में आज शीतलहर की स्थिती रही, इसी तरह से राजगढ़, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, रायसेन, जबलपुर, धार, आगर-मालवा, दमोह, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में भी सर्द हवाओं का सितम देखा गया. कोल्ड डे रहने की वजह से ही यहां के जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. क्योंकि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं की वजह से पूरा मध्य प्रदेश और भी ज्यादा ठिठुरेगा. बीते 24 घंटे के दौरान पचमढ़ी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था, यहां का पारा 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ेंः गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया पाठ

मध्य प्रदेश में बढ़ेगी सर्दी 

मौसम विभाग का कहना जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है. यहां पर लगातार जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. खास बात यह है कि दिसंबर के महीने में सर्दी का ट्रेंड भी बदल गया है. पहले दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होती थी, लेकिन अब पहले ही पखवाड़े में तेज ठंड की शुरुआत हो गई है. भोपाल इंदौर ग्वालियर-चंबल के कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे ही रह रहा है. 

मध्य प्रदेश में आने वाले 15 दिनों में कड़ाके ठंड पढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. यहां दिन और रात का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की संभावना है. क्योंकि इस समय पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव बना हुआ है, जिससे हवा की रफ्तार तेज हैं, यही वजह है कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः MLA कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के बाद हंगामा; बिना अनुमति कर रहे थे आंदोलन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news