भगवामय हुआ UP: मोदी का नाम, योगी का काम... कार्यकर्ता कह रहे जय श्रीराम
Advertisement

भगवामय हुआ UP: मोदी का नाम, योगी का काम... कार्यकर्ता कह रहे जय श्रीराम

यूपी चुनाव 2022 के नतीजे जानने के लिए बने रहिए जी एमपीसीजी के साथ. उत्‍तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, कमल खिलेगा या साइकिल को रफ्तार  मिलेगी, जल्द पता चल जाएगा. यूपी की 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है.

भगवामय हुआ UP: मोदी का नाम, योगी का काम... कार्यकर्ता कह रहे जय श्रीराम
LIVE Blog

UP Chunav Results update News: यूपी चुनाव 2022 के नतीजे जानने के लिए बने रहिए जी एमपीसीजी के साथ. उत्‍तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, कमल खिलेगा या साइकिल को रफ्तार  मिलेगी, जल्द पता चल जाएगा. यूपी की 403 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. अभी तक आ रहे रुझान में बीजेपी आगे चल रही है और सपा दूसरे नंबर पर है. बसपा और कांग्रेस की स्थिति खराब है. 

10 March 2022
16:57 PM

राहुल गांधी ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. जिन लोगों को जीत मिली, उन्हें बधाईयां. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वालंटियर्स को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए शुक्रिया. हम इससे सीखेंगे और देश की जनता के हित में काम करते रहेंगे.  

16:56 PM

उत्तराखंड में हार पर बोले हरीश रावत- हमारे प्रयास नाकाफी साबित हुए. हमें विश्वास था कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे लेकिन लगता है कि शायद हमारे प्रयासों में कमी रह गई. मैं इस हार को स्वीकार करता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. 

15:10 PM

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से 19,873 वोटों से हार गए

15:10 PM

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 6,750 मतों से हारे

15:09 PM

धुरी से AAP के भगवंत मान 58,206 मतों से जीते

15:08 PM

अमृतसर से शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया 14,408 मतों से हार गए

11:10 AM

लखनऊ जिले में 9 सीटों में से BJP 6 सीटों पर आगे है. रायबरेली की 6 सीटों में से 5 पर bjp, एक पर sp, लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से 6 पर BJP और 2 पर SP आगे है. आगरा की सभी 9 सीटों पर BJP आगे है.

11:07 AM

UP Election Results 2022 Live: बीजेपी छोड़कर गए स्वामी प्रसाद मौर्य, दारासिंह, धर्म सिंह सैनी पीछे

10:57 AM

पंजाब में आम आदमी पार्टी 89 और शिरोमणि अकाली दल 7 सीट पर आगे है. कांग्रेस 13 और 8 सीट पर अन्य आगे हैं.

10:49 AM

अबतक के रुझान-
बीजेपी- 254
सपा- 118
बीएसपी- 5
कांग्रेस- 6

10:46 AM

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. एक और ट्वीट में लिखा सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.

10:43 AM

UP Election Results 2022 : रुझानों में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार किया.

10:38 AM

UP Election Results update: रूझानों में BJP 300 पहुंची

10:38 AM

सीएम योगी 14 हजार वोट से आगे

10:36 AM

मुजफ्फरनगर की सभी 6 सीटों पर BJP आगे

10:33 AM

दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू. रूझानों में AAP ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया.

10:30 AM

मिर्जापुर की 5 सीटों में से 4 पर BJP और 1 पर SP आगे. बलिया की 7 में से 5 सीट पर SP और दो पर BJP आगे. जालौन की 3 में से 2 सीटों पर BJP और 1 पर SP आगे है. गोरखपुर की 5 में 4 सीट पर BJP और एक पर SP आगे है.

10:25 AM

लखीमपुर की सभी सीटों पर BJP आगे

10:24 AM

चुनाव आयोग के अनुसार रुझानों में उत्तराखंड में BJP 29 पर और कांग्रेस 20, BSP 2 सीटों पर आगे चल रही है

10:19 AM

पश्चिमी यूपी में रामपुर की 5 में से 3 पर BJP और 2 पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. लखनऊ की 9 सीटों में से 6 पर BJP और 3 पर SP आगे है. रायबरेली की 5 में से 4 सीटों पर BJP और एक पर SP आगे है.

10:10 AM

वाराणसी की दक्षिणी सीट पर SP के किशन दीक्षित आगे हैं. पट्टी सीट पर SP के राम सिंह पटेल 361 वोटों से आगे हैं. कुंडा से राजा भैया 961 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रयागराज की दक्षिण सीट से नंद कुमार आगे हैं.

10:10 AM

अभी तक के रुझानों में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से SP की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं

10:08 AM

पंजाब में गजब का उलटफेर, CM चन्नी और सिद्धू पीछे
CM चन्नी को झटका, दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी अपनी पारंपरिक सीट चमकौर साहिब और भदौडर विधानसभा, दोनों ही सीटों से आम आदमी पार्टी से पीछे चल रहे हैं.
 जबकि अमृतसर ईस्ट सीट से सिद्धू तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. सिंगर सिद्धू मूसेवाला मनसा सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) आगे चल रहे हैं. वहीं मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद अभी दूसरे नंबर पर चल रही हैं.

10:06 AM

राघव चड्ढा ने कहा लोगों की जेब से पैसे निकालकर ये नेता अपने महलों को सजा रहे हैं. इनके महलों में लगी एक एक ईंट आम आदमी के खून पसीने की ईंट है. इस पूरी व्यवस्था को बदलना है. आज भारत के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी. 

10:06 AM

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, उत्तर प्रदेश अवनीश अवस्थी ने बताया कि हर ज़िले में मतगणना की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो रही है. अधिकारी सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पारदर्शी मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं. 

10:02 AM

गोवा में BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर
अब तक के नतीजे में गोवा में जबरदस्त चुनावी गणित देखने को मिल रहा है. यहां सत्तासीन बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. बीजेपी 15 सीटों पर है जबकि कांग्रेस को 16 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं MGP को 5 सीटों पर बढ़त है. जबकि पंजाब में धमाल मचाने वाली आम आदमी पार्टी का यहां खाता तक नहीं खुला है.

09:58 AM

UP Election Results 2022 Live: अबतक के रुझानों में BJP 222 और SP 111 सीटों पर आगे है. BSP 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है. 

09:55 AM

UP विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक BSP और BJP उम्मीदवार दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं

09:52 AM

UP Election Result Live: अब तक के रुझानों में BJP को बहुमत. बीजेपी 203, SP 101, कांग्रेस 4, BSP 4 

09:46 AM

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझान में उत्तराखंड में BJP 19 पर और कांग्रेस 12 सीटों पर है. BSP 2 सीटों पर आगे चल रही है.

09:46 AM

पंजाब में AAP को क्लियर मैंडेंट
पंजाब चुनाव (Punjab Election Result)में आम आदमी पार्टी को क्लियर मैंडेंट मिलता दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. पार्टी को पंजाब में बंपर बढ़त मिली है. AAP को 44 सीटें, कांग्रेस को 32, शिअद को 15 और बीजेपी गठबंधन को 6 सीटें मिलने का रुझान मिलता दिख रहा है. 

सबसे तेज नतीजे देखें, लाइव टीवी पर 

09:43 AM

लखीमपुर खीरी की 8 सीटों में से दो पर BJP और एक पर SP आगे चल रही है. रायबरेली की 6 में से एक सीट पर BJP आगे है. कानपुर की 10 सीटों में से चार पर BJP और 6 पर SP आगे.

09:39 AM

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं.

09:37 AM

UP Chunav Results LIVE News:  केशव प्रसाद मौर्य 339 वोटों से आगे, बीजेपी के बंशीधर भगत पीछे

09:34 AM

केशव प्रसाद मौर्य 339 वोटों से आगे

09:32 AM

गोवा में बीजेपी 11, कांग्रेस-4, निर्दलीय-2 और अन्य-3 सीटों पर आगे 

09:27 AM

UP Election Results Live: चुनाव आयोग का पहला रुझान...संडीला विधानसभा सीट से बीजेपी की अलका सिंह 1358 वोटों से आगे हैं. इसके बाद बसपा के अब्दुल मन्नान हैं.  

09:27 AM

उत्तराखंड में बीजेपी को जबरदस्त बढ़त
उत्तराखंड में बीजेपी ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. शुरुआती रुझानों में सत्तासीन बीजेपी को 30 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं कांग्रेस कांटे की टक्कर देते दिख रही है. कांग्रेस को 26 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी और बसपा का खाता नहीं खुला हैच. जबकि एक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त है. हालांकि ये शुरुआती रुक्षान हैं.

देखिए सबसे तेज नतीजे यहां... 

09:21 AM

Punjab Election result: शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी 39 और शिरोमणि अकाली दल 5 पर है. कांग्रेस भी 5 और 2 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

09:20 AM

मथुरा से श्रीकांत शर्मा और गोरखपुर सदर से योगी आदित्‍यनाथ आगे. बीजेपी पूर्वांचल और अवध इलाके में आगे चल रही है. पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में बराबरी की टक्‍कर दिखाई दे रही है.

Trending news