MP News Live: विदिशा में नाबालिग आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा! छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचकर जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1809274

MP News Live: विदिशा में नाबालिग आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा! छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचकर जताया विरोध

Live MP News Today 4 August 2023: आज यानी 4 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

 

MP News Live: विदिशा में नाबालिग आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा! छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टरों ने चाय बेचकर जताया विरोध
LIVE Blog

MP Live Update 4 August 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि यहां हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट कर रहे हैं. देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी हुई है. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com.

 

04 August 2023
23:00 PM

MP News: गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स बाला सरस्वती आत्महत्या मामला.कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह पहुचे गांधी मेडिकल कॉलेज.जूनियर डॉक्टर्स से की मुलाकात.डॉ.बाला सरस्वती को अर्पित की श्रद्धांजलि.

 

22:28 PM

Katni latest news: कटनी के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगमा और लालपुर में बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

 

22:05 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में खड़ी एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. मोटरसाइकिल जलकर राख, आग लगने से मचा हड़कंप, पानी डालकर बुझायी गयी मोटरसाइकिल की आग. आग लगने से मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई. कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्रकार चौक की घटना.

 

21:36 PM

Mandala news: मण्डला में पुलिस ने पकड़ी देशी विदेशी शराब की बड़ी खेप. शराब की कीमत बताई जा रही 65 हजार. महाराजपुर थाना क्षेत्र के नांदिया गांव से की जब्त. आरोपी मंगलू उइके को किया गिरफ्तार.धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई.

 

20:30 PM

Bilaspur News: बिलासपुर में मोबाइल टावर में चढ़कर जान देने की कोशिश कर रहा युवक. तखतपुर क्षेत्र के देवरीखुर्द गांव के पंच मोबाइल टावर पर चढ़ा.

 

20:08 PM

Sukma news:छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत विश्वास, विकास एवं सुरक्षा की भावना एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पुना नर्कोम अभियान’’ से प्रभावित होकर 07 माहिला सहित 22 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण.

 

19:45 PM

Bhopal News: मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर. सोमवार से मिलेगा प्रदेश के पुलिसकर्मियों को वीक ऑफ. डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश.मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश.

 

19:23 PM

Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस ने महादेव बुक, अन्ना रेड्डी जैसे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

 

19:10 PM

Neemuch news: जमीन में से निकला बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ. सीबीएन ने की दो बड़ी कार्रवाई.5 किलो अफीम और 30 किलो से अधिक डोडाचूरा बरामद.अलग-अलग कार्रवाई में 4 गिरफ्तार. जांच में तस्करों के नेटवर्क की पड़ताल.

 

18:57 PM

Damoh News: भाजपा विधायक की भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की टिप्पड़ी पर नाराज आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कहा सत्ता के मद में चूर है विधायक.

 

18:49 PM

Jabalpur Heavy Rain
65 घंटों से मूसलाधार बारिश का कहर जारी
जबलपुर के कई इलाके जलमग्न...
पनागर के सिंगलदीप गांव में बाढ़ में फंसे ग्रामीण
हिरण नदी उफान पर, नदी का पानी गांव में घुसा
होमगार्ड और एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
15 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

18:16 PM

Damoh Black Out News
दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो अधिकांश जगहों पर बिजली आपूर्ति ठप्प है. जिले के तेंदूखेड़ा के नगरीय क्षेत्र के कई वार्ड तीन दिन से बिजली के लिए परेशान है. तेंदूखेड़ा में बारिश की वजह से जलभराव के हालात बन गए थे. जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. लेकिन पानी साफ हो जाने के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हुई तो लोग परेशान होने लगे. यहां के वार्ड नम्बर 8 में आज बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन इस घटनाक्रम के बाद लोग आक्रोशित हैं. 

17:55 PM

AAP Support Juda Doctor
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल पर आम आदमी पार्टी ने बयान दिया है. जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को आप का समर्थन मिला है. प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा- हड़ताली डॉक्टरों की मांगें जायज है. हड़ताल प्रदेश की चिकित्सकीय व्यवस्था बिगड़ गई है. सरकार जल्द करे समस्या का निवारण और मांगे पूरी करें. डॉक्टरों के वेतन वृद्धि संबंधी मांगों पर जल्द संज्ञान लिया जाए. समस्या से मुंह मोड़ लेने से हल नहीं निकलेगा. बता दें कि जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं..

 

17:54 PM

Raisen Narmada Nadi Flood News
रायसेन-नर्मदा नदी आयीं उफ़ान पर.
उदयपुरा से नरसिंहपुर जिलें के गाडरबारा का सड़क संपर्क टूटा.
उदयपुरा के बोरास पुल पर आया लगभग दो फिट तक पानी.
बरगी बांध के 17 गेट खुले होने के कारण बढ़ रहा है नर्मदा का जलस्तर.
अभी और बढ़ सकता है नर्मदा का जलस्तर.
ज़िला प्रशासन अलर्ट मोड पर आया.
बीते 36 घंटे से हो रही है जिले भर में बारिश.
रायसेन ज़िले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी.

17:44 PM

Gajendra singh Shekhawt
इंदौर के सांवेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
कहा हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय चेहरा है
हमें राजस्थान चुनाव में चहरे की ज़रूरत नहीं

17:42 PM

bijapur Maoists News

नक्सलियों ने स्टील के कैन्टेनर में लगाई प्रेशर IED बरामद
4- 4 किलो के दो सीरीज में लगाये बम जवानों ने निकाले
जिला-बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र मोकुर गोला कोण्डा की पहाड़ी से IED बरामद.
कोबरा 210 की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान किया गया बरामद. सुरक्षा बल को हानि पहुंचाने की नीयत से माओवादियो द्वारा लगाई गयी थी IED.
कोबरा 210 कोबरा वाहिनी के बम निरोधक दस्ता ने IED को किया निष्क्रिय ।

16:38 PM

katni district hospital
जिला अस्पताल के जनरेटर में लगी आग बड़ा हादसा टला
कटनी के जिला अस्पताल में रखे एक बड़े जनरेटर में अचानक आग लग गई.
जनरेटर से आग की लपटे निकलने लग गई
तत्काल फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

 

15:48 PM

bjp attack congress
युवाओं के प्रदर्शन पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
बीजेपी का दावा अगस्त के अंत तक एक लाख से ज्यादा पदों पर एमपी में होगी सरकारी भर्ती
बीजेपी ने कहा कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान सिर्फ नकुलनाथ और जयवर्धन सिंह को रोजगार दिया.
बीजेपी की सरकार युवाओ को रोजगार दे रही लगातार भर्ती प्रक्रिया चल रही है...

15:31 PM

Mandsaur Rahul Gandhi News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने की खबर के बाद मध्यप्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसी नेताओं ने जमकर आतिशबाजी की और ढोल नगाड़े बजाकर मिठाइयां बांटी.

15:30 PM

Arif Masood Attack shivraj singh chouhan
युवाओं के भीख मांग कर प्रदर्शन करने पर शिवराज सरकार पर भड़की कांग्रेस,
विधायक आरिफ मसूद ने कहा रोज सुबह पहाड़ा पढ़कर निकलते हैं मुख्यमंत्री
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा शिवराज सरकार के झूठ बोल की पोल खुल रही
मुख्यमंत्री सुबह से पहाड़ा पढ़ कर निकलते हैं कि आज 10 लाख नौकरी दूंगा 
बेरोजगार रोज आंदोलन कर रहे हैं नौजवान दर-दर की ठोकरें खा रहा है
खाली वैकेंसी के पदों पर सरकार भर नहीं पा रही है नई कहां से लाएंगे...

15:28 PM

Brijmohan Agrawal News chhattisgarh
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व मंत्री बोले एक गाय पर 40 लाख खर्च करना क्या छत्तीसगढ़ मॉडल हैं?
एक गाय के पीछे 3 चरवाहे है, गौठान खाली पड़े है गाय सड़कों पर है,
गौठान भ्रष्टाचार का स्मारक बन गया है,
गौठानों के लिए सरकारी मद से क्या खर्च किया गया है ये सरकार को बताना चाहिए,
केंद्र सरकार के विभिन्न मद का इस योजना के तहत दुरुपयोग किया गया है.
इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की है और करेंगे,
1382 गाय गौठानों में और 887 गाए एक्सीडेंट में मरी है 

15:22 PM

Vidisha Heavy Rain
पिछले 3 दिनों से विदिशा में हो रही बारिश
बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट
बारिश की वजह से गर्मी से मिली राहत

14:24 PM

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत 

- मोदी सरनेम केस में सजा पर लगाई रोक
- निचली अदालत ने सुनाई थी 2 साल की सजा
-चली गई थी लोकसभा की सदस्यता
- राहुल गांधी को खाली करना पड़ा था सरकारी बंगला

13:33 PM

मप्र में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर गरमाई सियासत

कांग्रेस का आरोप मप्र में शिवराज ही तो है पहले आदिवासी के चेहरे पर पेशाब किया जाता है. महिलाओं के साथ गैंग रेप होता है. अब उससे भी मन नहीं भरा तो बीजेपी विधायक के बेटे ने गोली ही मार दी. अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ. 

13:20 PM

Bhopal News: जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देने को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस का आरोप - भाजपा के पास नहीं बचे कार्यकर्ता इसलिये पैसे का प्रोलभन दे कर युवाओं को भर्ती करने का कर रहे है प्रयास. 

 

12:57 PM

नहाने गए दो युवकों की नदी में डूबने से हुई मौत

- धार्मिक एवं पर्यटक नगरी कुंडेश्वर में नहाने गए दो युवकों की जामनी नदी में डूबने से हुई मौत. 
- मौके पर पहुंची गोताखोरो की टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी. 
- एक युवक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी. 
- जिले में  2 दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से जामनी नदी उफान पर थी. 

12:31 PM

लगातार बारिश से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा 
नर्मदापुरम जिले में 2 दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान में नर्मदा नदी के सेठानी घाट का जलस्तर 944 फीट पर पहुंच गया है. इस मद्देनजर बांध प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने नर्मदा के बढ़ रहे जलस्तर के चलते नर्मदा घाट से दूरी बनाए रखने अलर्ट जारी किया है.  

12:17 PM

MP Politics: मप्र में आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर गरमाई सियासत
कांग्रेस का आरोप मप्र में शिवराज ही तो है पहले आदिवासी के चेहरे पर पेशाब किया जाता है. महिलाओं के साथ गैंग रेप होता है. अब उससे भी मन नहीं भरा तो बीजेपी विधायक के बेटे ने गोली ही मार दी. अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ.

12:00 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ में भाजपा की चुनावी तैयारी तेज 
-गुजरात-महाराष्ट्र के 90 भाजपा विधायक प्रदेश में संभालेंगे चुनावी मोर्चा 
-प्रदेश की हर सीट का प्रबंधन संभालेंगे बीजेपी के विधायक 
-2023 के लिए तैयार करेंगे भाजपा का चुनावी ब्लू प्रिंट 
-अगले सप्ताह विधायकों के पहुँचने की संभावना 

 

12:00 PM

सिंगरौली की घटना पर नाथ के बाद दिग्विजय सिंह ने शिवराज को घेरा

- दिग्विजय सिंह ने कहा- बीजेपी की सरकार भाजपा विधायक के लड़के को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही?
- यदि और कोई होता है तो शिवराज सिंह चौहान घड़ियाली आंसू बहाने लगते.

11:28 AM

करंट लगने से एक.ही परिवार के तीन लोगों की मौत
करंट लगने एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत. खेत पर काम करते समय हुआ हादसा. माता-पिता और बेटी की मौत. पुलिस ने तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सटई थाना क्षेत्र के कसार गांव की घटना.

11:24 AM

आदिवीसी अत्याचार मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक

- कमलनाथ ने एमपी में आदिवासी अत्याचार को राजपोषित करने का लगाया आरोप
- नाथ ने कहा- मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची 
- सिंगरौली की घटना पर ट्वीट कर कमलनाथ ने सरकरा पर साधा निशाना
- सिंगरौली में भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली

10:48 AM

Chhatarpur News: करंट लगने एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत. खेत पर काम करते समय हुआ हादसा. माता-पिता और बेटी की मौत. पुलिस ने तीनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सटई थाना क्षेत्र के कसार गांव की घटना.

10:39 AM

कमलनाथ ने लिखा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र

- कमलनाथ ने मतदाता सूची में पुनरीक्षण के काम में तेजी से जुटने के लिए कहा
- बोगस मतदाताओं के पंजीयन पर आपत्ति कराने के दिए निर्देश
- बीजेपी पर पर लगाया फर्जी मतदाता बनाकर बोगस वोटिंग कराने के षड्यंत्र का आरोप 
- कमलनाथ ने कहा मतदाता सूचियों की जांच कर बोगस मतदाताओं पर दर्ज कराएं आपत्ति
- मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त तक चलेगा

10:23 AM

MP News: कूनो में मादा चीता की मौत का मामला

- फ्लाईलार्वा संक्रमण से कीड़े पड़ने से हुई थी मादा चीता धात्री की मौत
- CCF नामीबिया ने ट्वीट कर बताया था धात्री की मौत का कारण
- धात्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी
- कीड़ों के संक्रमण फैलने के कारण हुई मौत
- चीता कंजर्वेशन फंड ने देर रात ट्वीट कर दी जानकारी

10:14 AM

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लिखा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र, सभी पदाधिकारियों से मतदाता सूची में पुनरीक्षण के काम में तेजी से जुटने के लिए कहा

10:01 AM

CG News: दुर्ग में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा औसत से 13% अधिक हुई बारिश शिवनाथ के मुहाने पर बसे 20 गांवों में कराई गई मुनादी

 

09:47 AM

Durg News: जिले में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज अब तक 22 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं डेंगू की चपेट में.

 

09:34 AM

Bhopal Doctors Strike: केरल के कांग्रेस लोकसभा सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, GMC डॉक्टर सुसाइड केस के विषय को लेकर केरल सांसद का पत्र

 

09:28 AM

Shahdol Weather 
-शहडोल में बारिश का कहर जारी, स्कूलों की छुट्टी के आदेश

 

08:53 AM

chhattisgarh news: कृषि विभाग की लगातार छापे मार कार्रवाई, 2 कृषि दुकाने सील, 13 का लायसेंस निलबिंत.

 

08:52 AM

CG NEWS: आई फ्लू के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं. बीजापुर जिले के स्कूल और पोटाकेबिनो में बीते 5 दिनों में 650 मामले निकालकर आये हैं.

 

08:39 AM

CG NEWS: आई फ्लू के मामले जिले में लगातार बढ़ रहे हैं. बीजापुर जिले के स्कूल और पोटाकेबिनो में बीते 5 दिनों में 650 मामले निकालकर आये हैं.

 

08:30 AM

Bhopal Breaking News: सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम
- दोपहर 12 बजे पौधरोपण करेंगे सीएम शिवराज
- दोपहर 3.20 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे सीएम शिवराज, स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- शाम 6 बजे पहुंचेंगे भोपाल

 

08:20 AM

Bhopal News: रेलयात्री कृपया ध्यान दें 25 अगस्त मेंटेनेंस के कारण 8 ट्रेने निरस्त, पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के रीवा स्टेशन पर नई रेल लाइन के अलावा प्लेटफॉर्म लाइन और पिट लाइन का चल रहा है कार्य.

08:11 AM

CG News: बीजेपी पार्षद दल पोल खोल विषय पर करेगा प्रेस कांफ्रेंस
-राजधानी की बदहाल व्यवस्था पर खोलेगा सत्तापक्ष की पोल
-गांधी सदन में होगा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन
-दोपहर 12 बजे होगा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन

 

07:59 AM

CM Shivraj Singh Chouhan: चुनावी साल में युवाओं को साधने में जुटी सरकार
-आज युवाओं से संवाद करेंगे करेंगे सीएम शिवराज
-युवा वोटर्स को साधने के लिए आज, 10 हजार से अधिक युवाओं से संवाद करेंगे
-प्रदेशभर से चुने गए 4695 जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र देंगे

07:44 AM

MP News: जूनियर डॉक्टर्स को मिला पूर्व सीएम कमलनाथ का समर्थन, ट्वीट कर नाथ ने उठाए सरकार पर सवाल. कहा, राजधानी के गांधी मेडिकल कालेज में फिर एक डाक्टर कार्तिक द्वारा आत्महत्या के प्रयास का समाचार दुर्भाग्यपूर्ण है.

 

07:37 AM

Weather Today: मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट
-आज भी कई ज़िलों में बारिश का दौर रहेगा जारी
-इन ज़िलों में अति-भारी बारिश का रेड अलर्ट
-विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी ,मंडला, बालाघाट

 

07:14 AM

Railway station in MP: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 9 बजे अमृत भारत योजना के अंतर्गत चुने गए देश के 506 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इनमें मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन शामिल हैं.

 

07:13 AM

Raipur News: सीएम बघेल आज दुर्ग संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात
-दुर्ग संभाग के 7 जिलों के युवा होंगे कार्यक्रम में शामिल
-जयंती स्टेडियम में होगा भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन
-युवाओं से रूबरू होंगे सीएम बघेल
-संचालित योजनाओं और विकास के मुद्दों को लेकर सीएम करेंगे युवाओं से बात

 

07:11 AM

Bhopal News: शिव 'राज' में जारी है आंदोलन का दौर
-आज सब इंजीनियर और भावी डॉक्टर्स भीख मांग करेंगे प्रदर्शन
-सब इंजीनियर भर्ती में होल्ड हुए मेरिटधारी अभ्यर्थी तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर करेंगे प्रदर्शन
-वहीं MBBS PMS OBC के छात्र स्कॉलरशिप में हो रही दो लाख की प्रतिवर्ष
-कटौती को तत्काल रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
-भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर सुबह 10:00 बजे करेंगे प्रदर्शन

 

Trending news