हिजाब विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात, बोले- इसका परिणाम खतरनाक होगा!
Advertisement

हिजाब विवाद पर कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात, बोले- इसका परिणाम खतरनाक होगा!

कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्रचार से कोई फायदा नहीं होने वाला. 

कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

अमित श्रीवास्तव/इंदौरः उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण के मतदान के बाद से ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच इंदौर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी जोरदार वापसी करने जा रही है. जबकि उन्होंने देश में हिजाब के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. 

स्कूलों में समानता का भाव होना जरूरी 
कैलाश विजवयर्गीय से जब इंदौर में पत्रकारों ने हिजाब के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ''अगर स्कूल के अंदर असमानता का भाव होगा तो इसके दूरगामी परिणाम बहुत खतरनाक होंगे. इसलिए स्कूलों में समानता का भाव होना जरूरी है.  इसलिए ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा कि हम भी जब विद्यालय में पढ़ते थे. तब हमको तो यह भी पता नहीं रहता था कि हमारे साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मुस्लिम है. क्योंकि उस समय सभी स्कूल के ड्रेस कोड में ही आते थे. इसलिए ऐसे मुद्दों पर बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं होनी चाहिए.''

ममता बनर्जी को हिंदी नहीं आती 
इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में रैली करने पर निशाना साधते हुए कहा कि ''ममता बनर्जी के अखिलेश के समर्थन में प्रचार करने से उत्तर प्रदेश में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, उनको तो हिंदी बोलना तक नहीं आता है. आज सबको पता है कि पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खराब है और वही जब समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार थी तब वहां की लॉय एन ऑर्डर व्यवस्था भी खराब थी. उन्होंने कहा की उलटा ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश में प्रचार करने से बीजेपी को ही फायदा होगा. इस बार भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.''

उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार 
वहीं जब कैलाश विजयवर्गीग से उत्तराखंड चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार बनेगी. उत्तराखंड में पूरे दो तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड बनाई है उत्तराखंड में पहाड़ों में ट्रेन को चढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है. उत्तराखंड में जिस तरीके से डेवलपमेंट का काम चल रहा है उससे लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास है. ऐसे में मोदीजी के आशीर्वाद से पुष्कर सिंह धामी फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.''

कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''देश आज तेजी से विकास की तरफ अग्रसर हो रहा है. उन्होंने कहा की हमें गर्व है हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से डेवलपमेंट कर रहे हैं उससे एक बार फिर से देश विश्व गुरु बनेगा.''

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में राहुल पर बरसे सीएम शिवराज, तुम क्या जानों हिंदुत्व क्या है

WATCH LIVE TV

Trending news